Hailstorm in Punjab: किसानों पर बरसा कुदरत का सबसे बड़ा कहर, हरे खेतों में दिखी बर्फ की 'सफेद चादर'
Sangrur News: संगरूर के लहरागागा इलाके के गांव हरयाऊ गांव किसानों ने रोते हुए अताया कि ओलावृष्टि की वजह से सब कुछ बर्बाद हो गया.
Punjab Hailstorm News: पंजाब के संगरूर के लहरागागा के कई गांव में आज यानी शनिवार दोपहर बाद भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई. संगरूर के लहरागागा के गांव हरयाऊ में तो कुदरत का कहर देखने लायक थी. गांव में कुदरत के कहर की तस्वीरें दिल को झकझोर देने वाली थी, जिसके साथ किसानों की गेहूं की फसल बिल्कुल बर्बाद हो गई. ओलावृष्टि से हुई बर्बादी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मवेशियों के लिए खेत में खड़ा चारा तक नहीं बचा.
संगरूर के हरयाऊ गांव के किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि के रूप ें कुदरत का कहर आसमान से ऐसी बरसी कि बर्फ ने किसानों की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. किसानों के पास मवेशियों के लिए चारा भी नहीं बचा.
पंजाब सरकार जल्द करे नुकसान की भरपाई
संगरूर जिले के गांव के किसानों ने रोते हुए कहा कि हम बिल्कुल बर्बाद हो गए हैं. खेत में एक भी दाना गेहूं का नहीं रहा. सरकार जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी कर हमारे फसल के हुए नुकसान की भरपाई करें. किसानों ने अपने खेत में पड़े गड़े अपने हाथों में उठाकर दिखाए. ओलावृष्टि की वजह से किसानों के खेत सफेद हो गए हैं. हालात यह है कि बारिश के कई घंटे बाद भी खेतों में गड़े की सफेद चादर दिखाई दे रही है.
आप सरकार किसानों के साथ
संगरूर जिले के गांव लहरागागा से आम आदमी पार्टी के विधायक बिरेंद्र कुमार गोयल ने कहा कि आज ओलावृष्टि के चलते हमारे इलाके में किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. इस तरह का नुकसान वर्षों बाद हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गईं. हमारी सरकार इस समय किसानों के साथ खड़ी है. आप सरकार जल्दी ही किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने का काम करेगी. हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं. हम किसानों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Punjab: जालंधर उपचुनाव से पहले तेज हुआ राजनीतिक घमासान, बीजेपी ने पंजाब सरकार पर लगाए आरोप