Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक सरगरमी तेज हो चली है. राज्य में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. इस बीच आज होने वाले नामांकन में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ललकार का सामना करने अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनौती देने जा रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान भी आज अपना नामांकन करेंगे. जानकारी के मुताबिक वे संगरूर की धूरी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
मजीठिया और सिद्धू का टकराव पुराना
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर ईस्ट से टिकट देकर इस मुकाबले को हाई प्रोफाइल बना दिया है. कांग्रेस पार्टी ने पहले ही एलान कर दिया था कि अमृतसर ईस्ट के मौजूदा विधायक नवजोत सिंह सिद्धू इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह भी बताते चलें कि बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू की दुश्मनी काफी पुरानी है. जिस वक्त नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी का हिस्सा थे तब उन्होंने अपने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर सवाल उठाने शुरू किए. माना जाता है कि शिरोमणि अकाली दल की नाराजगी के चलते ही बीजेपी ने 2014 में नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर से लोकसभा का टिकट नहीं दिया था.
चुनाव से पहले सिद्धू की बहन का बड़ा आरोप
चुनाव से ठीक पहले सिद्धू की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन सुमन तूर ने आरोप लगाया है कि पिता की मौत के बाद सिद्धू ने मां और बहन को घर से निकला दिया था. सिद्धू तो कुछ नहीं बोले पर उनकी पत्नी ने इस पर जवाब दिया. ज्ञात हो कि पंजाब में नामांकन प्रक्रिया 1 फरवरी तक चलेगी. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 2 फरवरी को होगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 4 फरवरी है, जिसके बाद 20 तारीख को वोटिंग होनी है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: निर्दलीय मैदान में उतरे सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह, बस्सी पठाना से भरा पर्चा