Punjab News: भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बीजेपी ने दावा किया है कि उसने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है.


बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. पंजाब में बीजेपी के इंचार्ज दुष्यंत गौतम ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.


बीजेपी नेता तरूण चुग ने उम्मीदवारों के बैकग्राउंड के बारे में भी जानकारी दी है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है. बीजेपी नेता ने कहा, ''हमने हर किसी को इस लिस्ट में शामिल करने की कोशिश की है. चूंकि पंजाब किसानी वाला प्रदेश है इसलिए हमने 34 में से 12 किसान परिवार से संबंध रखने वाले लोगों को टिकट दिया है.''


बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''हमारे 34 उम्मीदवारों की लिस्ट में 8 दलित परिवार के लोग हैं. 13 सिख परिवार से संबंध रखने वाले लोगों को टिकट दिया गया है. इसके अलावा हमारी लिस्ट में डॉक्टर्स, वकील, खिलाड़ी, युवा, महिला और पूर्व आईएएस भी शामिल हैं.''


इन्हें दिया है बीजेपी ने टिकट


बीजेपी ने हरगोबिंदपुर से बलजिंदर सिंह को टिकट दिया है. जालंधर सेंटर से मनोरंजर कालिया को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. अमलोह से कंवरसिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. सुजानपुर से दिनेश सिंह बब्बू को टिकट मिला है. अमृतसर नार्थ से सुखजिंदर सिंह बीजेपी के कैंडिडेट होंगे. होशियार पुर से तिक्ष्ण सूद बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.


बता दें कि बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी ने हालांकि अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. लेकिन पहली बार पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में होगी.


पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.


Punjab Election 2022: कांग्रेस की आपसी फूट- अपनी पार्टी के विधायक को हराने में जुटे चन्नी सरकार के मंत्री