Punjab By-Elections: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. डेरा बाबा नानक सीट से सरदार रविकरण कहलों, गिद्देरबाहा से सरदार मनप्रीत बादल को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही बरनाला से सरदार केवल सिंह ढिल्लों को मैदान में उतारा है. 


सरदार मनप्रीत बादल पहले कांग्रेस पार्टी में थे. उन्होंने जनवरी 2023 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. वो शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के चचेरे भाई हैं.




मनप्रीत बादल गिद्देडबाहा से लड़ेंगे उपचुनाव


मनप्रीत बादल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत इसी सीट पर 1995 में उपचुनाव जीत कर की थी. 1992 में कांग्रेस के रघुबीर सिंह यहां से चुनाव जीते थे. मगर एक जुर्म में उन्हें सजा हुई, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ और मनप्रीत बादल ने ये उपचुनाव जीता.


गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के लुधियाना लोकसभा सीट से इस साल के शुरू में जीत दर्ज करने के बाद यह विधानसभा सीट खाली हो गई थी. 


केवल सिंह ढिल्लों पहले भी बरनाला से रह चुके विधायक


बरनाला सीट टिकट पाने वाले केवल सिंह ढिल्लों इस सीट से दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस से निकाल दिया गया था. ढिल्लों को पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का बेहद करीबी माना जाता रहा है. कुल मिलाकर पार्टी ने इन उपचुनावों में दूसरों दलों से बीजेपी में आने वाले नेताओं पर भरोसा जताया है. बरनाला विधानसभा सीट गुरमीत सिंह मीत हेयर के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.


पंजाब की 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव


पंजाब की 4 विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत इन सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से पड़ी है. 


ये भी पढ़ें:


पंजाब में मंडियों से धान की लिफ्टिंग न होने पर किसान परेशान, कहा- 'सरकार ने समय पर...'