Punjab BJP Candidates List For Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट मंगलवार (16 अप्रैल) को जारी कर दी है. बीजेपी की इस 12वीं लिस्ट में पंजाब के तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें पंजाब के खंडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना को चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमाल कौर सिद्धू को टिकट दिया गया है.
वहीं इससे पहले बीजेपी पंजाब की छह लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बीजेपी हंसराज हंस को फरीदकोट से मैदान में उतारा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कई बार सांसद रहीं परनीत कौर को बीजेपी ने पटियाला का टिकट दिया है. पार्टी ने गुरदासपुर से दिनेश सिंह बब्बू, अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू और लुधियाने से रवनीत सिंह बिट्टू को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस तरह बीजेपी ने पंजाब की 13 सीटों में से 9 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
अकेले चुनाव लड़ रही बीजेपी
वहीं कांग्रेस ने अभी छह उम्मीदारों की घोषणा की है. जबकि आप ने आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम ऐलान किया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने अभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बता दें बीजपी यहां अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती आई है. वहीं इस बार किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया.
ऐसे में अब बीजेपी पहली बार पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जबकि कांग्रेस और आप भी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शिरोमणि अकाली दल भी चुनाव मैदान में है.
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है. इसमें सातवें यानी आखिरी चरण (1 जून) में गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, नंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजाबाद, बाठिंडा, संगरूर और पटियाला सीटों पर वोटिंग होगी.