Punjab BJP Sunil Jakhar on AAP: पंजाब बीजेपी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 'इंडिया' गठबंधन की रैली को लेकर हमला बोला है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की गारंटी के दावे को लेकर जमकर निशाना साधा. सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी (AAP) को एक गारंटी देने की जरूरत है कि पार्टी लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे.
पंजाब बीजेपी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा, ''रामलीला मैदान की रैली में मंच पर अजय माकन और अलका लांबा देखने को नहीं मिले. सुनीता केजरीवाल किस गारंटी की बात कर रही हैं?''
सुनील जाखड़ का अरविंद केजरीवाल पर निशाना
सुनील जाखड़ ने दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की रैली पर हमला बोलते हुए कहा, ''उन्हें दिल्ली के लोगों को गुमराह करना बंद करने की गारंटी देनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले अन्ना हजारे को ठगा. उसके बाद प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास को नजरअंदाज किया. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को ठगने के साथ पंजाब के लोगों को भी ठगा है.''
दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की रैली
देश के कई विपक्षी नेता 'लोकतंत्र बचाओ' रैली के लिए रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को जमा हुए. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने I.N.D.I.A की रैली में जेल से दिए अपने पति का संदेश पढ़ा. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आज भारत माता पीड़ा में हैं और ये अत्याचार नहीं चलेगा. उन्होंने अपने पति का संदेश पढ़ते हुए कहा, 'अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया, तो वह अच्छे अस्पतालों और शिक्षा सहित छह गारंटी को पूरा करेगा. अगर आप ‘इंडिया’ गठबंधन को मौका देंगे तो हम एक महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे.”
दिल्ली के रामलीला मैदान आयोजित विपक्ष की इस रैली में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, झारखंड सीएम चंपई सोरेन समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: किस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा? खुद दिया ये जवाब