(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SYL मुद्दे पर पंजाब BJP मुखिया सुनील जाखड़ का CM केजरीवाल पर गंभीर आरोप, कहा- ‘दिल्ली में बैठकर रची साजिश’
SYL Controversy: पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एसवाईएल मुद्दे पर बीजेपी कोर कमेटी के साथ मीटिंग की. इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जाखड़ ने पंजाब सरकार को घेरा.
Punjab News: एसवाईएल मुद्दे पर पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाते हुए कहा कि मैं भारत के लोगों से जागरूक रहने का अनुरोध करता हूं. वे (AAP) धोखे से लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेंगे, वे मुद्दे को भटकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. पंजाब का पानी कहीं भी जाए. हम सीएम भगवंत मान के आवास का 'घेराव' करेंगे. बीजेपी की पंजाब इकाई उन्हें अपने राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब के उद्देश्यों में हेरफेर नहीं करने देगी.
‘दिल्ली में बैठकर रची गई साजिश’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम भगवंत मान को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये जो साजिश है वो दिल्ली में बैठकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए रची है. चाहे वो हरियाणा से वोट लेने के लिए रची गई हो या फिर चाहे राजस्थान से वोट लेने के लिए हो इस साजिश में उन्हें कभी भी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
#WATCH | Chandigarh: On SYL issue, Punjab BJP State President Sunil Jhakar says, "I request the people of India to stay aware. They (AAP) will try to mislead people with deception, they will try to divert the issue, but we will not let water from Punjab go anywhere... We will… pic.twitter.com/TlcxyZAjvM
— ANI (@ANI) October 7, 2023 [/tw]
SYL मुददे को लेकर हुई बैठक
आपको बता दें कि एसवाईएल मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. जिसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जाखड़ ने AAP सरकार को घेरा. वहीं अब पंजाब बीजेपी ने सीएम मान के आवास की तरफ कूच कर दिया है. पंजाब बीजेपी की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया है वो पानी की एक भी बूंद पंजाब से बाहर नहीं जाने देंगे. वहीं बीजेपी की इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय मीत प्रधान अविनाश राय खन्ना के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश और कमेटी के अन्य सदस्य भी पहुंचे थे.
कांग्रेस और अकाली दल ने भी AAP पर बोला हमला
आपको बता दें कि बीजेपी के अलावा कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि AAP पंजाब ने SYL निर्माण पर दोहरा मापदंड अपनाया है. वहीं अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सीएम मान ने केजरीवाल के कहने पर सुप्रीम कोर्ट में पंजाब और पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपा है.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: ‘महा घोटाले की बाप पार्टी AAP के नेता.. गृह मंत्री अनिल विज ने CM अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना