Sukhbir Singh Badal Attack Bullets Fired: गोल्डन टेंपल में अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हमले को लेकर पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बादल पर हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. वाहेगुरु की मेहर रही कि बादल और अन्य किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ, बादल के साथ घटना के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी जसवीर सिंह व अन्य जवानों ने जिस तरह बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को काबू किया वो काबिले तारीफ है.


सुनील जाखड़ ने आगे कहा कि लेकिन पुलिस जवानों की बहादुरी पंजाब के हालातों पर पर्दा नहीं डाल सकती. पंजाब सरकार के शह पर गैंगस्टर, माफिया और आंतकी ताकतों ने पंजाब में पिछले ढाई सालों से सिर उठाया है वो सबके लिए चिंता की बात है. जिस तरह अकाली दल टूटता जा रहा है उसको देखते हुए अंदेशा सबको था कि इस तरह की कट्टरवादी ताकतें सिर उठाएगी, लेकिन इतनी जल्दी पंजाब की कानून-व्यवस्था की कंगाली सामने आएगी इस बात का किसी को अंदेशा नहीं था. मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.


‘हमलावर खालिस्तान ताकतों का समर्थन रहा है’
उन्होंने कहा कि हमलावर खालिस्तान ताकतों का समर्थन रहा है. मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ताकि पता चल सके कि कौन सी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है उनका चेहरा बेनकाब हो सके. पंजाब में पिछले ढाई साल से आप सरकार में कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा. इस घटना से पंजाब की सुरक्षा एजेंसियों की आंखे खुल जानी चाहिए.  


‘घटना बेहद निंदनीय और गलत है’
वहीं घटना को लेकर अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि यह बेहद निंदनीय और गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि वह दरबार साहिब का परिसर है. किसी को इसका अधिकार नहीं है कि वो  कानून को अपने हाथ में लें.


यह भी पढ़ें: Sukhbir Singh Badal Attack: सुखबीर बादल पर हमले को लेकर CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, बोले- 'पंजाब और पंजाबियों को...'