(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: बीजेपी ने पंजाब में रेड अलर्ट जारी करने की मांग की, कहा- धवस्त हो चुकी है राज्य की कानून व्यवस्था
Punjab News: पंजाब में बीजेपी ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है. बीजेपी का कहना है कि पंजाब में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है.
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने आरोप लगाया है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. तरुण चुग ने इसके साथ ही राज्य में रेड अलर्ट जारी करने और केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग की.
बीजेपी नेता ने पटियाला में काली मंदिर, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के कथित मामलों और लुधियाना में हाल ही में हुए बम विस्फोट का हवाला देते हुए यह मांग रखी. पटियाला में बेअदबी के कथित मामले में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं अमृतसर स्वर्ण मंदिर मामले से जुड़े एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
पटियाला वाली घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चुग ने पंजाब में राष्ट्र विरोध ताकतों के सक्रिय होने का दावा किया. बीजेपी नेता ने कहा, ''पंजाब में राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसकारी ताकतें बहुत सक्रिय हैं और हिंसक स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.''
चुग ने की रेड अलर्ट लगाने की मांग
चुग ने पंजाब में रेड अलर्ट जारी करने की मांग की है. चुग ने एक बयान में कहा, ''पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया जाना चाहिए और केन्द्रीय बलों को तैनात किया जाना चाहिए.''
चुग ने कहा कि हाल में हुई बेअदबी की घटनाएं, लुधियाना में बम विस्फोट और सीमावर्ती जिलों पठनकोट, अमृतसर से हथियारों/विस्फोटकों की बरामदगी दिखाती है चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रही है.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी पंजाब विधानसभा चुनाव में 65 सीटों पर लड़ने का एलान कर चुकी है.