Punjab News: पंजाब बीजेपी चार नेताओं पर एक्शन लिया है. पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के चलते निष्कासित कर दिया गया है. होशियारपुर के गढ़शंकर से निमिषा मेहता, दलविंदर सिंह ढिल्लों, कुलदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है.


कार्रवाई के आदेश में कही गई ये बात


पंजाब बीजेपी के बीजेपी जेनरल सेक्रेटरी जीवन गुप्ता की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान के अनुच्छेद XXV के अनुसार अनुशासन के उल्लंघन के दोषी हैं. ऐसे में अनुशासन समिति के परामर्श से प्रदेश अध्यक्ष के फैसले के अनुसार, उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है. चारों नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियों/कार्यों, अगर कोई हो तो उससे तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है.



पंजाब में कार्रवाई से बीजेपी ने साफ कर दिए अपने इरादे


पंजाब में बीजेपी ने इस कार्रवाई के साथ अपने इरादे साफ कर दिए हैं. यानी पार्टी विरोधी किसी गतिविधि को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है और रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, शिरोमणी अकाली दल के दो नेता चुनाव जीतकर लोकसभा तक पहुंचने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने एक और कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटों जीत हासिल की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की आठ लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहाराया था. गौरतलब है कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. फिलहाल राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: पंजाब में कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर सीएम भगवंत मान बोले- 'हमें अकेले लड़ना...'