Satkar Kaur Latest News: पंजाब में नशा तस्करी के आरोप में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सत्कार कौर को गिरफ्तार किया गया था. इसको लेकर पार्टी ने एक्शन लिया है. पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सत्कार कौर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पूर्व विधायक के साथ उनके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया था.


पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल के अनुसार नशे के आदी शख्स ने पुलिस को बताया कि एक औरत उसे नशे की तस्करी के मजबूर करती है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस शख्स को कस्टमर बनाकर भेजा और सत्कार कौर के साथ ही उनके ड्राइवर को 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके घर से सर्चिंग के दौरान 28 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है. इसके अलावा पुलिस को 1.56 लाख रुपये कैश भी मिला है.


बता दें कि सत्कार कौर 2017 से लेकर 2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण से विधायक रही हैं. 2022 के चुनावों में जब कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वे बीजेपी में शामिल हो गई थीं.


बेवजह फंसाने का लगाया आरोप
वहीं मोहाली के सिविल अस्पताल में जब आज पुलिस टीम उन्हें मेडिकल जांच के लिए लेकर आई तो मीडिया के सामने सत्कार कौर ने कहा कि उनका कोई कसूर नहीं है, वे राजनीति का शिकार हुई हैं. उन्हें इस मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है. घर से बरामद हुए पैसों को लेकर उन्होंने कहा कि एक पुरानी कार बेची थी, वो उसी के पैसे थे. 


पूर्व विधायक के घर से 4 गाड़ियां बरामद
आईजी सुखचैन सिंह गिल के अनुसार पूर्व विधायक के घर से चार गाड़ियां भी मिली हैं. इसमें एक फॉर्च्यूनर कार, एक वर्ना कार, एक बीएमडब्ल्यू और एक अन्य कार शामिल हैं. तीन गाड़ियों के नंबर हरियाणा और दिल्ली के हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab: ड्रग्स डील करने आई BJP नेता सत्कार कौर गिरफ्तार, हेरोइन और कैश बरामद