सुनील जाखड़ के पंजाब BJP अध्यक्ष पद छोड़ने की अटकलों पर पार्टी का बड़ा बयान, क्या कुछ कहा?
Sunil Jakhar News: पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अध्यक्ष पद छोड़ने की चर्चाओं पर पार्टी ने सफाई दी है. बीजेपी नेता ने कहा कि विरोधी भ्रम फैला रहे हैं.
Punjab News: पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अध्यक्ष पद छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई है. पार्टी की सदस्यता मीटिंग में शामिल न होने पर इसको लेकर अटकलें तेज तेज हो गई. हालांकि इसी बीच बीजेपी ने जाखड़ के इस्तीफे की खबरों को झूठा और निराधार बताया है. पंजाब बीजेपी के महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि विपक्षी दल जाखड़ के इस्तीफे की झूठी अफवाह फैला रहे हैं. हम सुनील जाखड़ के नेतृत्व में ही काम कर रहे हैं.
बीजेपी नेता अनिल सरीन ने आगे कहा कि पंजाब में बीजेपी मजबूत हो रही है. इससे विरोधी परेशान हैं. हालांकि जाखड़ की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जाखड़ के इस्तीफे की क्यों हो रही चर्चाएं?
दरअसल, सुनील जाखड़ पंजाब को लेकर बीजेपी हाईकमान की रणनीति से खुश नहीं बताए जा रहे हैं. वे पीएम मोदी से मिलकर उनके सामने भी ये बात रख चुके हैं. इसके अलावा रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से भी जाखड़ नाखुश बताए जा रहे है. क्योंकि पार्टी हाईकमान ने लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा भेजा. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में जाखड़ अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के पक्ष में थे लेकिन पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की ठानी.
वहीं जाखड़ के अध्यक्ष पद दिए जाने से पार्टी के कई पुराने नेता असहज महसूस करते है. वे कहते है कि बाहर से आए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में जाखड़ की नाराजगी की कई वजहें है जिनकी वजह से उनके इस्तीफे की चर्चाएं हो रही है.
बता दें कि जाखड़ ने 14 मई 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद उन्होंने 19 मई 2022 को बीजेपी ज्वाइन की थी. करीब एक साल पहले उन्हें पंजाब बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी.
कांग्रेस की भी आई प्रतिक्रिया
सुनील जाखड़ के पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष पद छोड़ने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने तंज कसा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पूछा आगे कहां?
यह भी पढ़ें: पंजाब में BJP को लगने वाला है बड़ा झटका, सुनील जाखड़ देंगे अध्यक्ष पद से इस्तीफा! सामने आई वजह