Punjab Election: विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार तय करने के लिए आज पंजाब बीजेपी की चुनाव समिति की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद राज्य पार्टी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि पार्टी ने सिलसिलेवार विधानसभा में कौन-कौन कैंडिडेट्स हो सकते हैं इसका पैनल बनाया जा रहा है, और पार्लियामेंट बोर्ड को ये नाम भेजे जाएंगे जो नाम फाइनल करेगा. 


शर्मा ने कहा कि 4020 नेताओं ने टिकट के लिए अप्लाई किया था. बेशक पार्टी में एप्लीकेशन की कोई परंपरा नहीं है. जल्द ही कैंडिडेट्स की घोषणा होगी. पंजाबी बीजेपी से जुड़ रहे हैं. वहीं कादियां से कांग्रेस एमएलए फतेहजंग बाजवा जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कांग्रेस द्वारा उनके बड़े भाई प्रताप सिंह बाजवा को कादियां से कांग्रेस का टिकट मिलने पर उन्हें बधाई दी है.


भाई के खिलाफ चुनाव लड़ने पर क्या बोले 


भाई के खिलाफ चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा की बीजेपी नेतृत्व जहां से कहेगा वहीं से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि, ये राजनीतिक लड़ाई है हमने कोई आपस मे कुशती थोड़ी करनी है. बीजेपी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कैप्टन अमरिंदर सिंह सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी कितनी सीटें मिलेंगी ये बात अभी चल रही है.


उधर, बीजेपी नेता राणा गुरमीत सोढी ने कहा कि हमारी आज मीटिंग हुई है. एक और मीटिंग जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी. उसमें उम्मीदवारों की लिस्ट तय होगी. राणा सोढी कांग्रेस MLA हैं और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं.


कौन होगा सीएम का चेहरा


सीएम का चेहरा पर राणा सोढी ने कहा, हम नरेंद्र मोदी जी के नाम पर हम चुनाव का संदेश देते हैं. वहीं हमारा मैनिफेस्टो है, और उनके ही नाम पर पंजाब के लोगों के साथ कमिटमेंट होगी. कांग्रेस की लिस्ट पर उन्होंने कहा कांग्रेस लिस्ट जो मरजी जारी कर ले, 10 मार्च को लोगों ने रिजलट देना है और आप देखना 10 मार्च को क्या होगा. 


बड़े भाई का रोल अदा करेगी बीजेपी


बीजेपी नेता हरजीत गरेवाल ने कहा कि, चुनाव में जो हमारा गठबंधन है उसमें बीजेपी बड़े भाई का रोल अदा करेगी. बीजेपी की लिस्ट के लिए सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठेगा और लिस्ट पर फाईनल मोहर लगेगी. बीजेपी नेता हरजीत गरेवाल ने कहा कि, सीट शेयरिंग पर अभी कुछ नहीं कह सकते. कांग्रेस की लिस्ट में भ्रष्टाचार के आरोप वाले लोगों को टिकट देने पर हरजीत गरेवाल ने कहा कि, "अच्छी बात है ऐसे लोगों को लेकर आएंगे तभी तो कांग्रेस की कामयाबी होगी."


बीजेपी को नहीं है कैंपेन की जरुरत


चुनाव आयोग द्वारा रैली बंद करने पर गरेवाल ने कहा कि, बीजेपी को कैंपेने की जरूरत नहीं, माईकरो मैनेजमैंट है हमारी. हमारी तो पहलेे ही डिजीटल रैली ही चल रही है. हमारे लिए तो वरदान है कि रैली फिजिकल नहीं हो रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: रैली में भीड़ जुटाने से मुश्किल में समाजवादी पार्टी, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब


Corona Cases Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसा है कोरोना का हाल? केरल-कर्नाटक और तमिलनाडु में इतने आए केस