Punjab News: पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नीति आयोग (NITI Ayog) की बैठक का विरोध करने के फैसले पर बीजेपी (BJP) ने जमकर निशाना साधा है. दरअसल, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा (Ashwini Sharma)ने कहा कि आरडीएफ फंड न मिलने के कई कारण है. सरकार जब तक अपनी एनओसी नहीं भेजती तब तक अगला फंड नहीं आता है. ये अपनी गलतियों को छुपाते हैं. नीती आयोग की मीटिंग में न जाने का फैसला इसलिए है कि पीएम मोदी का विरोध करना और विपक्ष के साथ अपने आप को जोड़कर दिखाना है. साथ ही अरविंद केजरीवाल को खुश करना है. केजरीवाल की सरकार सिर से पांव तक भष्टाचार मे लिप्त है.


अश्विनी शर्मा ने आगे कहा कि, सीएम भगवंत मान सबको खुश करने के चक्कर में पंजाब का नुकसान न करें. पंजाब के प्रति सीएम मान अपनी जवाब देई बनाएं. पंजाब के लोगों ने केजरीवाल को खुश करने के लिए भगवंत मान को वोट नहीं डाले हैं. अश्विनी शर्मा ने भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पंजाब में जो जंगलराज है उसके जिम्मेदारमुख्यमंत्री मान हैं. वहीं चरणजीत सिंह चन्नी के चैलेंज पर बीजेपी का कहना है कि राजनैतिक द्वेश से कोई कारवाई नहीं होनी चाहिए. वहीं अगर कोई दोषी है तो उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए.


सीएम मान ने नीति आयोग को लिखी चिट्ठी 


वहीं सीएम मान की तरफ से नीति आयोग को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि नीति आयोग की बैठक में पंजाब के फाइनेंस को लेकर बहुत से मुद्दे रखे गए थे. पहले उनको हल करें तो वो बैठक में हिस्सा ले सकते है. सीएम मान ने चिट्ठी में नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों का ध्यान नहीं रख रही है, किसानों के जुड़े मुद्दों पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. आपको बता दें कि 27 मई को नीति आयोग की बैठक होने वाली है.



यह भी पढ़ें: Haryana Old Age Pension Scam: भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हाई कोर्ट ने CBI को सौंपी पेंशन घोटाले की जांच