Punjab: 'आपत्तिजनक वीडियो' पर घिरी मान सरकार, अकाली दल के बाद पंजाब बीजेपी ने खड़े किए सवाल
Punjab Minister Video Case: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अकाली दल की तरफ से सौंपे गए 'आपत्तिजनक वीडियो' को लेकर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ की भी प्रतिक्रिया आई है.
![Punjab: 'आपत्तिजनक वीडियो' पर घिरी मान सरकार, अकाली दल के बाद पंजाब बीजेपी ने खड़े किए सवाल Punjab BJP President Sunil Jakhar raises questions after Akali Dal on objectionable video Punjab: 'आपत्तिजनक वीडियो' पर घिरी मान सरकार, अकाली दल के बाद पंजाब बीजेपी ने खड़े किए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/1636aa1e12d72c1466880888aab156eb1706340726572743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रतिनिधिमंडल ने बीते बुधवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के दौरान उन्हें एक 'आपत्तिजनक वीडियो' सौंपकर उसकी केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने की मांग की. अकाली दल की तरफ से वो वीडियो कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह का होना का दावा किया गया था. जिसको लेकर अब पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है.
‘यौन शोषण करने वाला व्यक्ति आपका मंत्री है या नहीं’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि जिन नेताओं ने घटिया वीडियो राज्यपाल पंजाब को सौंपा है, वे विधायक भी नहीं हैं. लेकिन सीएम भगवंत मान पंजाबी जानना चाहते हैं कि इस वीडियो में कथित तौर पर एक जरूरतमंद महिला का यौन शोषण करने वाला व्यक्ति आपका मंत्री है या नहीं! और वैसे मान साहब, क्या आप सच में मानते हैं कि एक 'आम आदमी' जो विधायक नहीं है, वह सरकार से जवाब नहीं मांग सकता?
सुनील जाखड़ ने आगे लिखा कि मैंने इस संबंध में राज्यपाल को लिखा है, क्योंकि केवल उनका संवैधानिक कार्यालय ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि सत्ता के ऐसे अनैतिक उपयोग के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और पंजाब को इस आम आदमी की विशेष सरकार का असली चेहरा देखने को मिले.
Chief Minister says the leaders who have submitted the sleazy video to the Governor Punjab are not even MLAs.
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) January 27, 2024 [/tw]
But @BhagwantMann ji, Punjabis want to know whether the person who is allegedly seen sexually exploiting a needy woman in this video is your Minister or not !
And by… pic.twitter.com/M1wiS4mT4n
बिक्रम सिंह मजीठिया ने की थी मंत्री को हटाने की मांग
बता दें कि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह को पद से हटाने की भी मांग की थी. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की तरफ से मई 2023 में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर एक अश्लील वीडियो सौंपते हुए उसकी फॉरेंसिक जांच करवाने की मांग की थी. वो वीडियो भी पंजाब के एक मंत्री का होने का दावा किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)