(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: BJP का पंजाब की AAP सरकार पर वार, बीजेपी नेता ने की मुख्यमंत्री मान से इस्तीफे की मांग
Punjab BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान से तत्काल इस्तीफा देने की बात की. उन्होंने आप पर पंजाब का शासन न चला पोना का आरोप लगाया.
BJP vs AAP: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य का प्रशासन पूरी तरह से चरमरा गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. चुघ ने सोमवार को कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की अदूरदृष्टि के कारण राज्य प्रशासन का अभूतपूर्व पतन हुआ है. आप नेतृत्व पूरी तरह से विफल हो गया है.
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित इस संकट की घड़ी में हस्तक्षेप करें: तरुण चुघ
पंजाब सिविल सेवा के अधिकारियों के एक हफ्ते की हड़ताल पर जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चुघ ने कहा कि यह दर्शाता है कि सीमावर्ती राज्य में आप सरकार कैसे विफल हो गई. बीजेपी नेता ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से अपील की कि वह राज्य में इस संकट की घड़ी में हस्तक्षेप करें और आप सरकार से राज्य में शासन की घोर विफलता के बारे में एक रिपोर्ट प्राप्त करें. उन्होंने पंजाब आईएएस अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आईएएस अधिकारी नीलिमा के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करने पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की.
Punjab News: पंजाब के नए मंत्री की नियुक्ति पर BJP का निशाना, कहा- 'AAP देश की सबसे...'
चुघ ने AAP सरकार को शासन चलाने में बताया अक्षम
करीब 50 आईएएस अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव वी.के. जंजुआ और उनके सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की. अधिकारियों ने कहा कि नीलिमा के खिलाफ मामला दर्ज करते समय उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. तरुण चुघ ने कहा कि आप नेताओं ने लोगों द्वारा दिए गए बड़े जनादेश के बावजूद पंजाब को चलाने के लिए खुद को पूरी तरह अक्षम साबित कर दिया है.
BJP नेता मनजिंदर सिरसा ने भी लिया था AAP को निशाने पर
बलबीर सिंह को पंजाब सरकार में मंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी बन गई है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति को बदलने की बात करती है और दावा करती है कि वह अपनी सरकार में किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को आने नहीं देगी. फिर पार्टी ने एक दोषी को मंत्री कैसे बना दिया.