VIDEO: चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
Punjab News: पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान के आवास की तरफ मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
Punjab BJP Workers Protest: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ (Chandigarh) में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के आवास की तरफ मार्च किया तो पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बैरिकेड्स हटाए तो पुलिस ने पानी की बौछारें की. बता दें पंजाब बीजेपी ने भगवंत मान सरकार के खिलाफ 6 महीनों में सभी मुद्दों पर फेल होने का आरोप लगाते हुए सीएम आवास को घेरने की घोषणा की थी.
इस प्रदर्शन में पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और बीजेपी नेता जीवन गुप्ता, सुभाष शर्मा सहित पार्टी के अन्य सीनियर नेताओं ने भाग लिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने उन्हें सीएम आवास की तरफ जाने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे. जब प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स हटाकर जबरन घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस प्रदर्शन को लेकर पंजाब बीजेपी प्रमुख अश्वनी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी आप (AAP) सरकार को राज्य में सभी मुद्दों पर फेल होने पर पर्दाफाश करेगी.
पंजाब बीजेपी प्रमुख ने कहा कि आप सरकार ने चुनाव के दौरान महिलाओं के लिए प्रति महीने 1,000 रुपये देने का वादा किया था जिसे पूरा करने में वह फेल हुई है. इसके साथ ही वह कई सार्वजनिक मुद्दों को लेकर भी फेल रही. पंजाब की भगवंत मान सरकार केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुश करने की कोशिश कर रही है और पंजाब में ड्रग्स, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को हल नहीं किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और कोई भी वाटर कैनन बीजेपी को सार्वजनिक मुद्दों को उठाने से नहीं रोक सकता है.
Punjab Politics: 27 सितंबर से विधानसभा का नियमित सत्र बुलाएगी भगवंत मान सरकार, MLA की बैठक में लिया फैसला
चंडीगढ़ MMS कांड में बड़ा खुलासा, आरोपी लड़की को सेना का जवान कर रहा था ब्लैकमेल