Punjab News: बीजेपी को गुंडों-लफंगों की पार्टी कहने पर आप सांसद राघव चड्ढा को नोटिस, BJP नेता ने की लिखित माफी की मांग
बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने बीजेपी को गुंडों-लफंगों की पार्टी कहने पर आप नेता राघव चड्ढा को लीगल नोटिस भेजा है. बीजेपी ने राघव चड्ढा से लिखित में माफी मांगने की मांग की है.
बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा को लीगल नोटिस भेजा है. इस नोटिस को बीजेपी नेता ने हाल ही राघव चड्ढा द्वारा बीजेपी को गुंडों-लफांगो की पार्टी कहने पर दिया है. लीगल नोटिस भेजकर बीजेपी नेता ने राघव चड्ढा पर भारतीय जनता पार्टी की मानहानि का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा पंजाब के उपाध्यक्ष अशोक सरीन ने बीजेपी पर की गई टिप्पणी पर राघव चड्ढा से लिखित में माफी की मांग की है.
लीगल नोटिस में कहा गया अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी. कानूनी नोटिस में लिखा गया है कि राघव चड्ढा ने बीजेपी को गुंडों-लफंगों की पार्टी और भारत की जाहिल पार्टी कहा गया है इसके लिए उन्हें माफी मांगी चाहिए. इस नोटिस में लिखा गया है कि आपने झूठा और दुर्भावनापूर्ण रूप से प्रतिष्ठा को कम किया है और समाज के लोगों के मन में बीजेपी के खिलाफ दुर्भावना पैदा की है. आपका बयान अपमानजनक और पूरी बीजेपी के चरित्र हनन के समान हैं.
बता दें कि चड्ढा ने यह बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का बीजेपी द्वारा सम्मान कर पर सामने आया था. इस दौरान आप सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि BJP के लोगों को हमारा संदेश साफ है, आप गुंडागर्दी करेंगे तो केजरीवाल जी स्कूल बनाएंगे. आप सीएम और डिप्टी सीएम के घर तोड़-फोड़ करेंगे तो केजरीवाल जी आपके लिए अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. हम देशभक्त लोग हैं, बीजेपी की गुंडागर्दी से डर कर भागने वाले नहीं हैं.