Mohali News: मोहाली में अमृतपाल को लेकर 2 निहंग सिखों में हुई खूनी झड़प, गुस्से में काट दिया शख्स का हाथ
Punjab: अमृतपाल सिंह को लेकर हुई बहस के बाद मोहाली में निहंग मेला सिंह ने तलवार निकाल कर निहंग बब्बर सिंह पर हमला कर दिया. बचाव के लिए हाथ आगे करने पर तलवार हाथ पर लगी और उसका हाथ कट गया.
Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले में वाईपीएस चौक के पास बंदी सिखों की रिहाई के लिए धरने पर बैठे कौमी इंसाफ मोर्चे के दो निहंगों में बवाल हो गया. दरअसल, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) को लेकर निहंगों के दो गुटों में बहस होने लगी. वहीं बहस देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि एक निहंग सिख का तलवार से कलाई काट दी गई. वहीं घायल निहंग की पहचान बब्बर सिंह चंडी के रूप में हुई है. जबकि हमला करने वाला निहंग मेला सिंह बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बब्बर सिंह मनीमाजरा चंडीगढ़ का रहने वाला है. दोनों ही निहंग अमना डेरे के हैं. वहीं ये घटना रविवार रात एक बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने हायल बब्बर सिंह को तुरंत फेज-6 सिविल हॉस्पिटल ले गए. वहीं यहां के डॉक्टरों के अनुसार बब्बर सिंह की कलाई पर बहुत गहरा घाव हुआ है. दरअसल, उसकी कलाई का 80 फीसदी हिस्सा कट चुका था.
क्या है पूरा मामला?
मौके पर मौजूद कुछ निहंगों का कहना था कि दोनों गुटों के निहंग आपस में बातचीत कर रहे थे. एक गुट ने आरोप लगाया कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में निहंगों ने गुरुद्वारा सिंह शहीदां के सामने जो धरना लगाया, उसकी वजह से कौमी इंसाफ मोर्चा दो हिस्सों में बंट गया. दोनों गुटों के निहंग इस बात को लेकर एक-दूसरे को कसूरवार ठहराने लगे. इसी बीच निहंग मेला सिंह व बब्बर सिंह चंडी की बहस हो गई और मेला सिंह ने तलवार निकाल कर बब्बर सिंह पर हमला कर दिया. बचाव के लिए हाथ आगे करने पर तलवार का वार बच्चर सिंह के हाथ पर लगा और उसका हाथ कट गया.