Punjab PSEB Class 10th Result 2022 Declared: पंजाब बोर्ड (Punjab Board) दसवीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board Results 2022) ने कक्षा दस के नतीजे (PSEB Class 10th Results 2022) घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पंजाब बोर्ड दसवीं की परीक्षा (Punjab Board Class 10th Exam 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (Punjab Board 10th Result 2022) चेक कर सकते हैं. रिजल्ट (Punjab Board Class 10th Exam 2022) पीएसईबी (PSEB) चेयरपर्सन योग राज शर्मा (PSEB Chairman Yog Raj Sharma) द्वारा जारी किए गए. नतीजे जारी हो चुके हैं और कैंडिडेट्स कुछ ही समय में अपना रिजल्ट देख पाएंगे.


इस वेबसाइट से देखें रिजल्ट -


पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे (Punjab Board PSEB Class 10th Results 2022) देखने के लिए कैंडिडेट्स को पंजाब बोर्ड (Punjab Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – pseb.ac.in.  


इन चार स्टेप्स में आसानी से देखें रिजल्ट –


पहला स्टेप - रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.


दूसरा स्टेप - यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा PSEB 10th Result 2022 Link. इस पर क्लिक करें.


तीसरा स्टेप - इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.


चौथा स्टेप - इतना करते ही आपका पीएसईबी दसवीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.


एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट -


एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.



  • कैंडिडेट्स को अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं और टाइप करें PB10 और अपना रोल नंबर.

  • अब इस मैसेज को भेज दें 5676750 पर.

  • कुछ देर बाद आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा.

  • उदाहरण के लिए अगर आपाका रोल नंबर है 345678 तो लिखें PB10 345678 और भेज दें ऊपर बताए नंबर पर.


यह भी पढ़ें:


UP Teacher Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में निकले TGT और PGT के 4000 से अधिक पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, पढ़ें ताजा अपडेट 


Punjab Government Job: पंजाब में बिल्डिंग इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI