Punjab Board Class 12 Exam 2023: पंजाब बोर्ड की आज यानी 20 फरवरी से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसके लिए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (Punjab School Education Department) और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) की तैयारी पूरी हो गयी है. विभाग ने पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.


पहले दिन समान्य पंजाबी, पंजाब इतिहास और संस्कृति का पेपर होगा. इसबार 12वीं की परीक्षा में 2,99,744 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. परीक्षा 3,914 स्कूलों में कुल 2,255 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा और परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना होगा. नकल रोकने के लिए सख्त बंदोबस्त किए गए हैं. नकल करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा देने से रोका जा सकता है.


स्कूल शिक्षा मंत्री ने क्या कहा
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पीएसईबी 12वीं कक्षा की परीक्षा आज से यानी 20 फरवरी से शुरू हो रही है. उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,99,744 है. इसी तरह ओपन सिस्टम के तहत 14501 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 713 छात्र, कुल 30 छात्र प्रदर्शन बढ़ाने के लिए परीक्षा दे रहे हैं. इसी तरह, कुल 1095 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा में बैठे हैं. 


5वीं की परीक्षा 25 फरवरी से
इसी तरह वर्ष 2022-23 की पांचवीं कक्षा की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है, जो 4 मार्च 2023 तक चलेगी. पांचवीं वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 2,98,296 है, जिनके लिए विशेष रूप से सेल्फ सेंटर बनाए गए हैं. बैंस ने बताया कि कक्षा पांचवीं के परीक्षार्थियों के लिए कुल 17,307 स्व-परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में कुल 3,10,311 परीक्षार्थियों के लिए 10,694 विद्यालयों में कुल 2,482 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


7178 स्कूलों में 2576 परीक्षा केंद्र 
शिक्षा मंत्री के अनुसार दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में 2,85,068 नियमित, ओपन स्कूल प्रणाली के तहत 10,361, अतिरिक्त विषय श्रेणी के तहत 2,366, प्रदर्शन में सुधार के लिए 20 पुन: परीक्षा देने वाले विषयों के तहत 2,576 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. स्कूल में कुल 1090 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं.


Bhiwani Murder Case: हरियाणा विधानसभा में गूंजेगा नासिर-जुनैद की हत्या का मामला, परिजनों से मिले MLA आफताब अहमद