Punjab PSEB Class 12th Date Sheet Revised: पंजाब बोर्ड (Punjab Board) 12वीं की टर्म टू की परीक्षा तारीखों (Punjab Board Class 12th Schedule Revised) में बदलाव किया गया है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board) ने 12वीं की कुछ विषयों की परीक्षा (PSEB Class 12th Date Sheet Revised) का शेड्यूल बदला है. छात्र बदला हुआ शेड्यूल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – pseb.ac.in इस वेबसाइट पर आपको नई बदली हुई डेटशीट मिल जाएगी.


क्या लिखा है नोटिस में –


इस बारे में जारी नोटिस में कहा गया है कि ‘कक्षा 12वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के पूर्व में जारी तिथि पत्र में प्रशासनिक कारणों के कारण, कुछ परीक्षाओं की तारीखें बदल दी गई हैं.’ ये तारीखें टर्म टू परीक्षाओं की हैं जिनमें बदलाव किया गया है.


इन विषयों की परीक्षा तारीखों में हुआ है बदलाव –


पंजाब बोर्ड ने इकोनॉमिक्स, लाइफ साइंसेस, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बिजनेस स्टडीज एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषयों की परीक्षा तारीख में बदलाव किए हैं. विस्तार से जानने के लिए पीएसईबी द्वारा जारी ये नोटिस देख सकते हैं.


बाकी परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी –


पीएसईबी 12वीं की टर्म टू की बाकी परीक्षाएं अपने तय समय पर यानी पुराने शेड्यूल के हिसाब से ही होंगी. बता दें कि पंजाब बोर्ड 12वीं की टर्म टू की परीक्षाएं 25 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 के मध्य आयोजित होंगी. बदला शेड्यूल देखने के लिए ऊपर दिए नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: राजस्थान में 12वीं पास के लिए बंपर नौकरियां, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, 85 हजार मिलेगी सैलरी 


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकले Housekeeper के पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई