Punjab PSEB Class 8th Result 2022 Declared: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने क्लास 8वीं के नतीजे (PSEB Class 8th Results 2022) घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा का एग्जाम (Punjab Board Class 8th Result 2022) दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (Punjab Board Class 8th Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए पंजाब बोर्ड (Punjab Board) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – pseb.ac.in कैंडिडेट्स की डिटेल्ड मार्कशीट और रिजल्ट आज यानी 03 जून 2022 दिन शुक्रवार को वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस बार के नतीजों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. जानते हैं कौन बना टॉपर.


ये हैं इस साल के टॉपर –


इस साल पंजाब बोर्ड 8वीं का (PSEB Punjab Board Class 8th Results 2022) कुल पास प्रतिशत 98.25 परसेंट रहा. बरनाला जिले के मनप्रीत सिंह ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप (PSEB Class 8th Topper) किया. वहीं दूसरे स्थान पर रहीं अमृतसर की करमप्रीत कौर और होशियारपुर की हिमानी, जिनके 99.33 प्रतिशत अंक आए. दूसरे स्थान पर दो बच्चे रहे.


लड़कियों का प्रदर्शन रहा बेहतर –


इस बार के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. कुल 98.70 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की, वहीं लड़कों का कुल पास प्रतिशत रहा 97.86 प्रतिशत. ट्रांसजेंडर का कुल पास प्रतिशत 100 परसेंट गया.


किस जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर -


पठानकोट जिले के नतीजे 99.36 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर रहे. इसके बाद कपूरथला 99.16 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर रहा होशियारपुर जिला 99.02 प्रतिशत के साथ. संगरूर जिले ने 96.76 प्रतिशत के साथ आखिरी स्थान पाया.  


यह भी पढ़ें:


REET 2022: राजस्थान की रीट परीक्षा के लिए आवेदन लिंक फिर खुला, अब इस तारीख तक कर सकतें हैं अप्लाई


UPSSSC Exams 2022: यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI