(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Board Exams 2022: पंजाब बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट जारी, जानिए कब से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
Punjab Board Exams 2022: पंजाब बोर्ड ने टर्म टू परीक्षाओं की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें घोषित कर दी हैं. यहां देखिए कब से होंगे एग्जाम.
Punjab Board Term 2 Exams 2022 Date Sheet Released For Class 10 & 12: पंजाब बोर्ड परीक्षाओं (Punjab Board Exams 2022) की तारीखें डिक्लेयर हो गईं है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने टर्म टू के लिए दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों (PSEB Class 10 & 12 Date Sheet) की घोषणा कर दी है. वे छात्र जो इस बार पंजाब बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा (Punjab Board Class 10 & 12 Date Sheet 2022) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए पीएसईबी की ऑफीशिल वेबसाइट का पता ये है – pseb.ac.in
इन तारीखों पर होगी परीक्षा –
पंजाब बोर्ड (Punjab Board Exam 2022 Date Sheet) ने थ्योरी सेशन के लिए टर्म टू परीक्षाओं की तारीखें घोषित की हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार पंजाब बोर्ड दसवीं की परीक्षा 24 अप्रैल से 19 मई 2022 के बीच आयोजित होगी. वहीं बारहवीं के एग्जाम 22 अप्रैल से 23 मई 2022 के मध्य आयोजित कराए जाएंगे.
पिछली बार कोविड के कारण परीक्षाएं नहीं हुई थी और छात्रों को इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर अंक दे दिए गए थे.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट –
पिछले साल पंजाब बोर्ड में कक्षा 10 में 3,21,384 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 3,21,163 स्टूडेंट्स पास हुए थे. कक्षा 12वीं की बात करें तो लास्ट ईयर कुल 2,92,663 पंजीकृत स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, जिसमें से 2,82,349 ने परीक्षा पास की थी.
यहां देखें डेटशीट -
आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा तारीखें देखी जा सकती हैं या इन लिंक पर क्लिक करके भी डेटशीट चेक कर सकते हैं. दसवीं की डेटशीट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. बारहवीं की डेटशीट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: