Punjab Board PSEB Class 10th Re-appear Result 2022 Declared: पंजाब बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Punjab Board Of School Education) ने पीएसईबी दसवीं का रीअपियर परीक्षा का रिजल्ट (PSEB Class 10th Re-appear Result 2022) जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने पंजाब बोर्ड की दसवीं की पुन: परीक्षा (Punjab Board Result 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट (PSEB Punjab Board Class 10th Re-appear Result 2022) डाउनलोड कर सकते हैं. पीएसईबी मैट्रिकुलेशन रिजल्ट (PSEB Matriculation Result 2022) डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – www.pseb.ac.in  


इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर Results नाम की टैब पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही जो नया पेज खुले उस पर Result नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब इस पेज पर Matriculation Re-appear Result 2022 नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपना रोल नंबर और नाम आदि डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही पीएसईबी रीअपियर परीक्षा का रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.

  • पंजाब बोर्ड ने दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जुलाई के महीने में किया था जिसके नतीजे आज जारी हुए हैं.

  • वे कैंडिडेट्स जो पीएसईबी क्लास दसवीं के टर्म टू की परीक्षा पास नहीं कर पाए थे, ये री-एग्जाम उनके लिए आयोजित हुआ था.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan HC Bharti 2022: राजस्थान हाईकोर्ट में निकले 2500 से अधिक पदों के लिए आज से करें अप्लाई, जानें- आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां


Sarkari Naukri Alert: झारखंड SSC ने निकाली बंपर भर्तियां, 3000 से अधिक शिक्षक पदों के लिए 25 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI