Punjab News: लुधियाना में इस्पात कारखाने में फटा बॉयलर, दो मजदूरों की मौत, कई घायल
Punjab News: कारखाने में जिस समय बॉयलर फटा, उस समय मजदूर अपने कमरे में आराम कर रहे थे. धमाका होने के बाद चारों तरफ अंधेरा छा गया. इसमें रमेश कुमार, आशीष कुमार, अनिल कुमार और बाबू राम घायल हुए हैं.
![Punjab News: लुधियाना में इस्पात कारखाने में फटा बॉयलर, दो मजदूरों की मौत, कई घायल Punjab Boiler Blast Two laborers killed in Boiler explodes in steel factory in Ludhiana Punjab News: लुधियाना में इस्पात कारखाने में फटा बॉयलर, दो मजदूरों की मौत, कई घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/cb4df841a1c2df6011ab8c3ca4b2fef91671552605076367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में लुधियाना (Ludhiana) जिले के दोराहा शहर में एक इस्पात कारखाने (Steel Factory) में बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. रामपुर (Rampur) रोड स्थित कारखाने में हुए विस्फोट में चार अन्य श्रमिक भी घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.
वहीं मृतकों की पहचान विनय और राहुल के रूप में हुई है. इनकी उम्र 20 और 25 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों यूपी के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि जिस समय बॉयलर फटा, उस समय मजदूर अपने कमरे में आराम कर रहे थे. धमाका होने के बाद चारों तरफ अंधेरा छा गया. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंच तुरंत टीमों ने रेस्क्यू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई.
फॉरेंसिक टीम ने भी किया मौके का मुआयना
थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि घायलों में रमेश कुमार, आशीष कुमार, अनिल कुमार और बाबू राम हैं. घायलों को सिद्धू अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. वहीं जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनके शवों के कब्जे में ले लिया है. दूसरे तरफ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बॉयलर का धमाका इतना तेज था कि लोहे के शेड तक उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फैक्टरी में सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं था. पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. डीएसपी हरसिमरत सिंह ने बताया कि संबंधित विभाग ने जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की धमकी, खालिस्तानियों ने राहुल गांधी के खिलाफ लिखे अपशब्द
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)