Punjab News: पंजाब के सीएम सहित कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरी चिट्ठी, सुलतानपुर रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर धमकी भरा खत मिला है. इसमें कई रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात कही गई है. धमकी भरे खत में पंजाब के सीएम पर भी हमले की बात कही गई है.
पंजाब को दहलाने की साजिश वाली चिट्ठी सामने आई है. दरअसल, बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उच्च आधिकारियों और रेलवे स्टेशनों को बम के साथ उड़ाने की धमकी भरा एक खत मिला है. सुलतानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर डाक के जरिए ये चिट्ठी पहुंची है. ये चिट्ठी हिंदी और ऊर्दू में लिखी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जब जम्मू तवी ट्रेन जब आई तब किसी अज्ञाक व्यक्ति के द्वारा ये चिट्ठी मिली. 21 मई तक अतिवादी संगठनों की तरफ से पंजाब के लगभग रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई है. मीडिया में यह चिट्ठी वायरल होने के बाद तकरीबन चार घंटे बाद सुलतानपुर लोधी की पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया.
Threat letter received by the post today mentioned that major railway stations like Sultanpur Lodhi, Ferozepur & Jalandhar will be blown up by May21 to avenge. It mentioned that CM Mann & few other individuals will also be attacked: Station Master, Sultanpur Lodhi Railway Station pic.twitter.com/XeFkWyK2CM
— ANI (@ANI) April 27, 2022
सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने क्या कहा?
सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने कहा, "आज डाक द्वारा प्राप्त धमकी भरे पत्र में उल्लेख किया गया है कि सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर और जालंधर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों को बदला लेने के लिए 21 मई तक उड़ा दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि सीएम भगवंत मान और कुछ अन्य लोगों पर भी हमला किया जाएगा." वहीं पुलिस ने कहा है कि जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है.