पंजाब को दहलाने की साजिश वाली चिट्ठी सामने आई है. दरअसल, बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उच्च आधिकारियों और रेलवे स्टेशनों को बम के साथ उड़ाने की धमकी भरा एक खत मिला है. सुलतानपुर लोधी रेलवे स्टेशन पर डाक के जरिए ये चिट्ठी पहुंची है. ये चिट्ठी हिंदी और ऊर्दू में लिखी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक, जब जम्मू तवी ट्रेन जब आई तब किसी अज्ञाक व्यक्ति के द्वारा ये चिट्ठी मिली. 21 मई तक अतिवादी संगठनों की तरफ से पंजाब के लगभग रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई है. मीडिया में यह चिट्ठी वायरल होने के बाद तकरीबन चार घंटे बाद सुलतानपुर लोधी की पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया. 






Punjab News: पुलिस के सामने पेश हुईं कांग्रेस नेता लांबा, कई नेताओं समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन


सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने क्या कहा?


सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने कहा, "आज डाक द्वारा प्राप्त धमकी भरे पत्र में उल्लेख किया गया है कि सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर और जालंधर जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों को बदला लेने के लिए 21 मई तक उड़ा दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि सीएम भगवंत मान और कुछ अन्य लोगों पर भी हमला किया जाएगा." वहीं पुलिस ने कहा है कि जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है.


Himachal Pradesh: हिमाचल में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, AICC सचिव सुधीर शर्मा की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज