Punjab: विधानसभा स्पीकर ने दी चेतावनी- 'पंजाब के पुलिस और अधिकारी लक्ष्मण रेखा में रहें, नहीं तो...'
Punjab Assembly Budget Session: पंजाब विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनी हुई है, लेकिन फिर भी बता देते हैं कि इस मामले में सीधे विधानसभा कोई भी सख्त सजा दे सकती है.
Punjab Budget Session: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा (Kultar Singh Sandhwa) ने पंजाब पुलिस और विधानसभा अधिकारियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पंजाब के पुलिस या सिविल अधिकारी अपनी लक्ष्मण रेखा में रहें तो ठीक रहेगा, अन्यथा लक्ष्मण रेखा क्रॉस करने वाले अधिकारियों को जेल तक जाना पड़ेगा. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश विधानसभा ने 6 पुलिस आधिकारियों को 1 दिन के लिये जेल भेजा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के द्वारा विधायकों ने प्रोटोकॉल को तोड़ा गया तो यहां भी इस तरह की कार्रवाई करने में विधानसभा स्पीकर पीछे नहीं हटेंगे.
विधानसभा स्पीकर ने दी सख्त हिदायत
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विधायकों के प्रोटोकॉल और उनके मान-सम्मान को लेकर स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार हो या फिर सरकार में कार्य करने वाले पुलिस या सिविल अधिकारी हो, सभी इस विधानसभा के हाउस को जवाबदेह हैं. स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि विधानसभा के मेंबर उन्हें कई बार शिकायतें करते रहते हैं कि सरकार के बीच में बैठे कई अधिकारी उनके सम्मान या प्रोटोकॉल का पालना नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो इसके लिए एक कमेटी बनी हुई है, लेकिन फिर भी बता देते हैं कि इस मामले में सीधे विधानसभा कोई भी सख्त सजा दे सकती है.
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा ने पुलिस अधिकारियों को 1 दिन जेल जाने की सजा दी थी. इसके साथ ही स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने हिदायत दी कि पंजाब में भी अधिकारी अब विधायकों के प्रोटोकॉल तोड़ने की गलती ना करें, अन्यथा इस तरह की सजा देने में पंजाब विधानसभा पीछे नहीं हटेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में ऐसे ही मामले में छह पुलिसकर्मियों को सजा सुनाया गया था. दोषी पुलिसकर्मियों विधानसभा परिसर के ऊपर बने सेल में सजा की अवधि तक रहना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Ajnala incident: पंजाब पुलिस का अमृतपाल सिंह के साथियों पर कसने लगा शिकंजा, 9 साथियों के खिलाफ होगी ये बड़ी कार्रवाई