Punjab Budget 2023: कुछ ही देर में पेश होगा पंजाब का बजट, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चिमा कर सकते हैं ये बड़े ऐलान
Punjab Budget: आज पंजाब सरकार का दूसरा बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बजट पेश करने वाले है. बजट में कई बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है.
![Punjab Budget 2023: कुछ ही देर में पेश होगा पंजाब का बजट, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चिमा कर सकते हैं ये बड़े ऐलान Punjab Budget 2023 FM Harpal Singh Chima will present the budget at 11 am Punjab Budget 2023: कुछ ही देर में पेश होगा पंजाब का बजट, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चिमा कर सकते हैं ये बड़े ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/52b8456018eaa56e20c5287c8360d8931678416211323449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Budget 2023: पंजाब में आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार आज अपना दूसरा बजट पेश करने वाली है. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा 11 बजे इसे पेश करेंगे. माना जा रहा है कि इस बजट में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और जालंधर उपचुनाव को देखते हुए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है. राज्य के सभी वर्गो की निगाहें बजट पर टिंकी है. जहां सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की उम्मीद है तो वही महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देने की घोषणा की उम्मीद है.
बजट में हो सकती है बड़ी घोषणाएं
वित्त मंत्री द्वारा हर वर्गो को खुश करने के संकेत दिए गए है. किसानों को भी इस बजट से काफी सारी उम्मीदें है. सरकार नए आम आदमी क्लीनिकों का आंकड़ा और बढ़ाए जाने की घोषणा कर सकती है. वही हेल्थ सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है. वही सरकारी कामकाजी महिलाओं को प्रोफेशनल टैक्स से छूट दी जा सकती है. पुलिस मॉडर्नाइजेशन को लेकर भी बजट में कुछ प्रावधान रखा जा सकता है. जिसमें नए पुलिस थानों के साथ पुलिसकर्मियों के लिए नए हथियारों और पुलिसकर्मियों के लिए नए घर का प्रस्ताव भी शामिल हो सकता है.
सरकार के लिए चुनौती
वही पंजाब सरकार के सामने बड़ी चुनौती यह होगी कि प्रदेश पहले ही 3 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबा हुआ है ऐसे में जनता पर बिना बोझ डाले कैसे धन की व्यवस्था की जाए और पंजाब के विकास के लिए कार्य किए जाए. वैसे तो आम आदमी पार्टी अपनी कई चुनावी घोषणाओं को लागू करने में कामयाब रही है लेकिन पंजाब में आर्थिक संकट अभी भी बरकरार है. राज्य पर जो 3 लाख करोड़ का कर्ज है वो लगातार बढ़ता जा रहा है. इस राशि का ब्याज चुकाने में कुल राजस्व की 45 फीसदी राशि जा रही है.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह के साथियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, विदेश भाग रहे गुरिंदर को अमृतसर एयरपोर्ट से पकड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)