Punjab Budget 2023 Highlights: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार (10 मार्च) विधानसभा में 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पंजाब सरकार के लिए अहम प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक हैं. सरकार में वित्त मंत्री ने कहा कि 2023-24 के लिए इस बार के बजट का आकार पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी बढ़ाकर 1,96,462 करोड़ रुपये कर दिया गया है.


बजट पेश करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह आप सरकार का पहला पूर्ण बजट है. मार्च 2022 में सत्ता में आने के बाद आप सरकार ने सबसे पहले 22 मार्च को लेखानुदान (Vote On Account ) पारित किया और उसके बाद साल के बचे हुए हिस्सों के लिए जून में अपना बजट पेश किया. साथ ही वित्त मंत्री ने कृषि और संबद्ध क्षेत्र के लिए 20 फीसदी की वृद्धि के साथ 13,888 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही नई कृषि नियम लाएगी और उसके लिए एक नई टीम बनाई जाएगी. 


रिवॉल्विंग फंड भी स्थापित किया जाएगा- मंत्री


सदन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने फसल विविधीकरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की और उन्होंने कहा कि बासमती फसल खरीद के लिए एक रिवॉल्विंग फंड भी स्थापित किया जाएगा. साथ ही सरकार ने एक जोखिम शमन फसल बीमा योजना-भाव अंतर भुगतान योजना शुरू करने का फैसला किया है. चीमा ने कहा कि धान और मूंग की फसल की सीधी बुवाई के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है. 


'पराली जलाने में आई है भारी गिरावट '


पराली जलाने के मुद्दे पर चीमा ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं में 30 फीसदी की गिरावट आई है. उन्‍होने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए के लिए 9,331 करोड़ रुपये की मुफ्त बिजली सब्सिडी निर्धारित की गई है. जिससे किसानों को खेती करने में काफी आसानी होगी और बिजली उपकरणें को इस्‍तेमाल करने के  लिए सोचना नहीं पडेगा. 


राज्‍य में दस लाख लोगों को मिल चुका है मुफ्त इलाज- वित्त मंत्री


स्वास्थ्य क्षेत्र पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 'आम आदमी क्लीनिक' में अब तक 10.50 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार ने अब तक 26,797 युवाओं को नौकरियां दी हैं. राज्‍य सरकार युवाओं के लिए काफी काम कर रही है, और युवाओं को निरतंर आगे बढ़ाने का काम कर रही है. 


ये भी पढें: Punjab Budget 2023: पहली बार 'बॉर्डर' के लिए बजट का ऐलान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किया ये बड़ा ऐलान