Punjab Budget 2023 Highlights: 1.96 लाख करोड़ का बजट पेश, 300 यूनिट फ्री बिजली, 2.5 लाख नौकरियां, बॉर्डर के लिए 40 करोड़ का प्रावधान, पढ़ें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
Punjab Budget 2023 Highlights Updates: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया. उन्होंने आगामी उपचुनाव और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट में कई बड़े ऐलान किए.
पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि अब ईंट-भट्टों में कोयले की जगह पराली का इस्तेमाल होगा. इसके लिए चालू बजट में वित्तीय आवंटन का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है.
- पंजाब सरकार जल्द ही राज्य की नई स्पोर्ट्स नीति का एलान करेगी. इसके लिए 258 करोड़ का बजट प्रावधान भी रखा गया है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के लिए 53 करोड़ आवंटित किए गए हैं. तीन करोड़ से अधिक के खेलों का सामान खरीदा जाएगा.
- साइबर क्राइम से निपटने के लिए 30 करोड़ का बजट.
- पुलिस लाइन व पुलिस दफ्तरों के लिए जमीन लेने के लिए 30 करोड़ और नई इमारतों के लिए 10 करोड़ का बजट.
- 142 आम आदमी क्लीनिक जल्द शुरू करने का एलान. आम आदमी क्लीनिक का अभी तक 10 लाख मरीजों ने उठाया फायदा मिला-
- सेकेंडरी अस्पतालों के लिए नए प्रोजेक्ट के लिए 39 करोड़ का शुरुआती बजट.
- कैंसर से निपटने के लिए न्यू चंडीगढ़ में स्थापित अस्पताल के लिए 17 करोड़ का बजट.
- नशा मुक्ति केंद्र को चलाने और अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ का बजट.
- 24 इमरजेंसी सेवाओं के लिए 61 करोड़ का बजट.
- बजट में होशियारपुर और कपूरथला में दो नए मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान.
- मोहाली में लिवर इंस्टीट्यूट के लिए 25 करोड़.
पंजाब सरकार के बजट में पहली बार बॉर्डर एरिया के लिए बजट 40 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री के बजट भाषण के बीच कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया. इस पर स्पीकर ने कहा कि बजट अभी पढ़ा जा रहा है. इस पर बहस का समय दिया जाएगा. स्पीकर ने कांग्रेसी विधायकों को कहा कि खबर लगाने के लिए इस तरह हंगामा न करें.
पंजाब सरकार ने राजस्व सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को 1834 करोड़ रुपए जारी करने का बजट प्रावधान रखा है.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को सब्सिडी वाली बिजली के लिए 2,700 करोड़ रुपये जारी करने का एलान किया.
- पंजाब में बुनियादी ढांचा विकास के लिए 26,295 करोड़ रुपए का बजट आवंटन का एलान वित्त मंत्री ने अपने बजट में किया. यह पिछले वर्ष की तुलना में 13% ज्यादा है.
- पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 3,751 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि जारी करने का सरकार ने फैसला लिया. यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 19% अधिक है.
- सामाजिक कल्याण एवं सामाजिक न्याय के लिए 8,678 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 17% अधिक है.
- ग्रामीण विकास और पंचायतों के लिए 3,319 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान. पिछले वर्ष की तुलना में 11% की ज्यादा.
- लोकल बॉडी और नगरीय विकास के लिए 6,596 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित.
- घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी प्रदान करने के लिए 7,780 करोड़ रुपये आवंटित.
पंजाब सरकार ने अपने पहले साल में 26,797 युवाओं को स्थायी नौकरी मुहैया कराया गया. 22,594 पदों को भरने के लिए जरूरी प्रक्रिया जारी.
पंजाब सरकार का दावा है कि पिछले 11 महीनों में लगभग 2.5 लाख लोगों के लिए नौकरी के अवसर खोलने के लिए 41,043 करोड़ रुपये के 2,295 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
पंजाब में स्टेट यूनिवर्सिटी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों को सहायता प्रदान करने के मकसद से 990 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव है.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि बजट में रोजगार सृजन एवं कौशल विकास हेतु 231 करोड़ रुपये की व्यवस्था है. यह विगत वर्ष की तुलना में 36 प्रतिशत ज्यादा है.
पंजाब के बजट में सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी के लिए 11 फीसदी बजट बढ़ाने का एलान किया. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 4,781 करोड़ रुपये का बजटीय खर्च का प्रावधान रखा गया है. यह पिछले साल की तुलना में 11% ज्यादा है.
सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए 350 करोड़ रखे। वित्तमंत्री चीमा ने एलान किया कि सरकार फसल बीमा शुरू करेगी.
वित्तीय वर्ष 2023-24 में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए 1015 करोड़ रुपये बजट व्यवस्था का एलान.
पंजाब सरकार का बीते वित्त वर्ष में प्रभावी राजस्व घाटा और राजकोषीय घाटा (Punjab Fiscal Deficit) क्रमशः 3.32% और 4.98% रहा.
इस बार के बजट में पंजाब सरकार ने स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए 17,072 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 12 फीसदी अधिक है.
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत भगवंत मान सरकार नई कृषि नीति की घोषणा करेगी.
पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने विधानसभा में साल 2023-24 के लिए 1,96,462 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पिछले वर्ष की तुलना में प्रभावी पूंजीगत बजट व्यय में 22 प्रतिशत ज्यादा है.
भगवंत मान सरकार ने साल 2022-23 में पंजाब में प्रति व्यक्ति आय में 7.40% की बढ़ोतरी का दावा किया.
वित्त मंत्री ने दावा किया भगवंत मान सरकार ने पंजाब को कर्ज से मुक्ति के लिए 2022-23 में डूबते हुए समेकित कोष में 3,000 करोड़ रुपए जोड़े. हमारी सरकार ने शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य के प्रमुख क्षेत्रों में किए गए वादों को पूरा किया है.
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे हिस्से का 31,000 करोड़ रुपए अभी तक जारी नहीं किए. ये सीसीएल योजना के तहत पंजाब का हिस्सा है. यह पंजाब को मिलना चाहिए था, जिसे कर्ज में बदल दिया गया और पंजाब सरकार को जारी नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास कोष भी केंद्र के पास लंबित है.
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में कहा कि आप ने पंजाब के हर परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का अपना चुनावी वादा पूरा किया.
आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले बजट में संसाधन जुटाने का वादा किया था। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए भगवंत मान सरकार चालू वित्त वर्ष में किसानों की आय बढ़ाने पर जोर देगी.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछली सरकारों से हमें विरासत में मिला भारी कर्ज मिला.
पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल चीमा भगवंत मान सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश कर रहे हैं. वित्त मंत्री हरपाल चीमा का बजट भाषण में शामिल प्रमुख बिंदुओं को जानने के लिए सुनी वीडियो. वित्त मंत्री हरपाल चीमा का बजट भाषण में शामिल प्रमुख बिंदुओं को जानने के लिए सुनी वीडियो.
पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल चीमा भगवंत मान सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश कर रहे हैं. वह इस बार साल 2023-24 का बजट पेश कर रहे हैं.
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर राजस्व उगाही में विफल रहने का आरोप लागया है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह नहीं कर पाई.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने ट्वीट कर कहा है कि आज का दिन हमारी सरकार के लिए अहम है. पिछले साल आज के ही दिन हमारी पार्टी को चुनाव नतीजों के रूप में प्रदेश के लोगों ने जीत का फतवा दिया था. आज ही के दिन हमारी सरकार पूर्ण बजट पेश करने जा रही है.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा इस बार 1.75 लाख करोड़ का बजट पेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि बजट में पंजाब को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की है. इसका लाभ हमें चालू वित्तीय वर्ष में मिलेगा.
पंजाब का बजट पेश होने से पहले सबसे पहले हरपाल चीमा abp से बातचीत में कहा कि यह बजट लोगों का बजट है. लोगों को ध्यान में रखकर ही वित्त मंत्री चीमा ने बजट तैयार किया है. उन्होंने कहा कि आज हम अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं, जो लोगो के लिए है. यह पूरी तरह से आम आदमी का आम बजट है.
पंजाब विधानसभा में साल 2023-2024 का बजट पेश करने के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल चीमा अपने आवास से विधानसभा के लिए निकल चुके हैं. वह कुछ देर में बजट पेश करेंगे.
पंजाब में कृषि वहां के अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. प्रदेश के किसानों को उम्मीद है कि प्रदेश सरकार खेती-किसानी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बजट में रियायत देने एलान करेगी.
पंजाब वर्तमान में 3 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में में डूबा है. ऐसे में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम जनता पर कोई नया बोझ डाले बिना मुश्किल है. यही वजह है कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा के लिए विकास योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था करना सबसे बड़ी चुनौती है. प्रदेश के लोगों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री इसका कोई न कोई प्रभावी समाधान बजट के जरिए निकालेंगे.
बैकग्राउंड
Punjab Budget 2023 Highlights: पंजाब की भगवंत मान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल का दूसरा व पहला पूर्ण बजट (Punjab Budget 2023-24) पेश किया. इस बार के बजट में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए कई बड़े एलान किए हैं. वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) बजट में पंजाब के लोगों को कई बड़ी सौगात देने की भी घोषणा की है. आपको बता दें कि मान सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की गारंटी, युवाओं को रोजगार और किसानों की आय बढ़ाने के दावे की वजह से सभी की निगाहें बजट पर टिकीं थी.
3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ से दबे राज्य की जनता पर कोई नया बोझ डाले बिना विकास योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था करना चीमा के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी. पंजाब में निवेश लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि बजट में उद्योगों के लिए भी कुछ रियायतें दी जाएंगी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वित्त मंत्री हरपाल चीमा अपने घर से पंजाब विधानसभा के लिए निकलेंगे. करीब 1 घंटे बाद यानी 11 बजे तक वे विधानसभा पहुंच जाएंगे और पंजाब का बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने के बाद हरपाल चीमा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर पंजाब कैबनिट की मीटिंग में हिस्सा लेंगे.
आपको बताते चलें कि आम आदमी पार्टी जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करने में कामयाब रही है. गुरुवार को भी पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें राज्य सरकार से सिफारिश की कि वह केंद्र सरकार से कहे कि अत्याधिक महंगी दवाइयों के जरिए लोगों को ‘लूटना’ बंद किया जाए. पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मामला उठाते हुए कुछ विधायकों ने दवाई पर मुनाफे को सीमित करने का सुझाव दिया जबकि मुख्य रूप से विपक्षी सदस्यों ने राज्य में सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की मांग की. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने ई-फार्मेसी क्षेत्र पर कदाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इसे नियंत्रित करने का आग्रह किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -