Sukhbir Singh Badal On Punjab Budget 2023: पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार कीू ओर से शनिवार को पेश किए गए बजट की सभी विपक्षी दलों ने आलोचना की है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने 2023-24 के बजट में आंकड़ों में हेरफेर करके सब्जबाग दिखाया है और पंजाबियों के साथ एक और धोखा किया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में आप सरकार कर्ज बढ़ाकर और सभी मानकों पर खराब प्रदर्शन कर पंजाब को वित्तीय बर्बादी की ओर ले जा रही है.  बादल ने एक बयान में, राजस्व में वृद्धि के दावों को खारिज करते हुए कहा कि पंजाबियों से सच्चाई छिपाने के लिए आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.


बादल ने आरोप लगाया कि राज्य का कर्ज 42,181 करोड़ रुपये बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 46.81 फीसद कर्ज हो गया है. राज्य राज्य वित्तीय दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है, उन्होंने यह भी दावा किया कि आप लोगों से किए गए सभी वादों से भी मुकर गई है. यह आप सरकार की ओर से पेश किया जाने वाला दूसरा बजट था, लेकिन वादे के मुताबिक अभी तक राज्य में सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने के लिए कोई आवंटन नहीं किया गया है. 


कांग्रेस ने भी बोला हमला


सदन में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अगर यह सरकार पांच साल तक चलती है तो राज्य को 5 लाख रुपये के कर्ज में डूबा देगी. इससे पहले पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अगले वित्त वर्ष केअंत तक प्रभावी बकाया कर्ज 3.27 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया. बजट की आलोचना करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने बजट को आप सरकार की नाकामियों और हताशा की स्वीकारोक्ति करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व के वादे में बालू खनन से 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने के वादे पर कटाक्ष करते हुए वारिंग ने कहा कि बजट के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य ने पिछले साल रेत खनन से सिर्फ 153 करोड़ रुपये आए.


ये भी पढ़ें- Punjab: पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर