Punjab Budget: पंजाब का बजट आज होगा पेश, लोकसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने की होगी कोशिश
Punjab Budget 2024: पंजाब की भगवंत मान सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा मंगलवार को साल 2024-25 का बजट पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं.
Punjab: पंजाब में विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के अभिभाषण से हो चुकी है. विधानसभा में सोमवार का पूरा दिन हंगामे भरा रहा. अब मंगलवार को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीम बजट पेश करेंगे. लोकसभा, निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से कई बड़े एलान किए जाने की संभावना है. चुनावों को देखते हुए लोगों पर कोई बोझ नहीं डाला जाएगा.
वहीं विधानसभा चुनाव के समय सरकार ने जो वादे किए थे. बजट में उनमें से कुछ वादों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और कांग्रेस की हिमाचल सरकार ने महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. पंजाब सरकार भी बजट सत्र के दौरान महिलाओं के एलान कर सकती है.
पंजाब सरकार से की जा रही है ये उम्मीद
बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का एलान किया है तो वहीं हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये देने का एलान किया है. इसके बाद अब पंजाब सरकार से भी उम्मीद की जा रही है कि महिलाओं के लिए कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है.
किसानों के लिए भी कोई बड़ी घोषणा कर सकती है सरकार
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा किसानों के लिए भी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. नई नहर मालवा कैनाल का भी एलान किया जा सकता है. गौरतलब है कि पंजाब के किसान 22 दिन से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. आज बजट सेशन के बाद कल बुधवार को बजट पर बहस की जाएगी. इसके बाद 7 मार्च को नॉन ऑफिशियल डे रहेगा. इस दिन प्राइवेट बिल आएंगे.
यह भी पढ़ें: Watch: जब विधानसभा में ताला लेकर पहुंचे CM भगवंत मान, स्पीकर से बोले- 'लॉक करवा दीजिए कहीं विपक्ष...'