(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Budget: 10 मार्च को पेश होगा पंजाब का बजट, CM भगवंत मान ने किया एलान
Punjab Budget 2023: पंजाब में मंगलवार को भगवंत मान कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि तीन मार्च को पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा.
CM Bhagwant Mann On Punjab Budget: मंगलवार को पंजाब में भगवंत मान कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक के बाद सीएम भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि तीन मार्च को पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) का बजट सत्र शुरू होगा. वहीं पंजाब सरकार (Punjab Government) का पहला फुल बजट 10 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसके अलावा 11 मार्च को विधानसभा में बजट पर चर्चा होगी.
सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सिविल सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान कई अहम फैसले भी लिए गए हैं. बैठक में स्थायी कर्मचारी बनाने के फैसले पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. कैबिनेट ने फैसला किया है कि अलग-अलग विभागों में 14714 कच्चे कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही श्रमिकों की दैनिक मजदूरी में 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी.
वाटर टूरिज्म पॉलिसी को मान सरकार ने दी मंजूरी
सरकार ने कहा है कि उसने 25 प्रतिशत की वृद्धि के लिए कहा था, लेकिन एफसीआई ने 20 प्रतिशत की वृद्धि पर सहमति व्यक्त की है. यह 5 प्रतिशत शेष पंजाब सरकार की तरफ से भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा पंजाब कैबिनेट ने वाटर टूरिज्म पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. 23 और 24 फरवरी को पंजाब बिजनेस समिट में आने कारोबारियों के सामने इसे रखा जाएगा. नंगल, रोपड़ एरिया को टूरिज्म हब बनाया जाएगा.
पंजाब में कानून व्यवस्था एकदम ठीक: सीएम मान
साथ ही फिल्म सिटी भी बनाई जाएगी. कैबिनेट में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए एसओपी को मंजूरी दी गई. वहीं फैसला किया गया कि जरूरमंद लोगों के लिए किफायती घर योजना लेकर आएंगे, जिसमें सरकार घर बनाकर लोगों को देगी. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था एकदम ठीक है.