Punjab Budget 2023: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा बजट सत्र, Man की मुसीबत बढ़ाने के लिए विपक्षी दल पहले से तैयार
Punjab Budget Session 2023: पंजाब के लोगों को उम्मीद है कि भगवंत मान सरकार अपने दूसरे बजट में जनता को दी गई गारंटियों को पूरा करने का काम करेगी.
Punjab Budget 20223 News: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 3 मार्च से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र 24 मार्च को समाप्त होगा. बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सुबह 10 बजे राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के अभिभाषण से शुरू होगी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोपहर में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. इस बार पंजाब का बजट 10 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा.
पंजाब सरकार के कार्यरत कर्मचारियों और प्रदेश के लोगों को उम्मीद है कि पंजाब सरकार ताजा बजट में जनता को दी गई गारंटियों और अधूरी योजनाओं को पूरा करने के लिए नई योजनाओं का एलान पूरा करेगी. दूसरी तरफ विपक्षी दलों के नेता विभिन्न मुद्दों पर विधानसभा में पंजाब सरकार को घेरने की तैयारी में जुटे हैं. इसके बावजूद सदन में पहले दिन माहौल गरम होने की संभावना कम है. ऐसा इसलिए कि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के अभिभाषण और फिर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रवार को सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.
बजट सत्र के दौरान जोरदार हंगामे के आसार
बता दें कि पंजाब विधानसभा में आप सरकार का यह दूसरा बजट है. लगभग 7 महीने पहले आप सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया था. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में पहला बजट साल 2022-23 के लिए एक लाख 55 हजार 860 करोड़ रुपए के व्यय का अनुमान लगाया था, जो वर्ष 2021-22 की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक था. यहां पर इस बात जिक्र करना भी जरूरी है कि विगत बजट में आप सरकार द्वारा पंजाब के लोगों से किए गए कुछ वादों का जिक्र नहीं किया गया था. इस बार बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना इसलिए भी है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच 'रिश्ते' सजह नहीं हैं. कई मुद्दों पर दोनों के बीच पहले से टकराव की स्थिति बनी हुई है.
दोनों के बीच खराब रिश्ते का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बजट सत्र बुलाने के मुद्दे पर पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है. ये बात अलग है कि राज्यपाल ने अपने पहले रुख से पीछे हटते हुए 28 फरवरी को बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है. दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रमों के चलते इस बार बजट सत्र दो चरणों में आयोजित होगा. इनमें पहला चरण 3 मार्च से 11 मार्च और दूसरा 22 मार्च से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: Crime News: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से करते थे ठगी