Punjab Budget Session: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत हो चुकी है. पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और राज्यपाल को सदन को संबोधित करने से रोकने की कोशिश की. इसके बाद अब सत्र को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है. लोकतंत्र की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए हम लोगों की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे.
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र पर आप विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि, पंजाब के कल्याण के लिए हर कदम उठाने के लिए मैं सीएम भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा और स्वास्थ्य हैं. उनका पूरा ध्यान राज्य के पानी पर है. इस सत्र में एक बजट पेश किया जाएगा जो, पंजाब के पक्ष में होगा. पंजाब विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हो गया है. अब चार मार्च को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
पांच मार्च को पेश किया जाएगा बजट
इसके बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पांच मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे. बजट पर सामान्य चर्चा छह मार्च को होगी. 11, 12 और 15 मार्च को विधायी कार्य किए जाएंगे, जबकि तीन गैर-सरकारी कामकाज के लिए दिन रखे गए हैं. पंजाब का बजट सत्र आज से शुरू गया है और 15 मार्च तक चलेगा. बता दें कि, पंजाब विधानसभा का ये बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि विपक्षी दल किसानों के विरोध प्रदर्शन, कानून-व्यवस्था और बढ़ते कर्ज को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में है.