Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में जो कुछ हो रहा है वो उनके बेटे के कत्ल को दबाने के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी चीज उनके हक में नहीं जा रही है, इसलिए वो विधानसभा के बाहर धरना देने को मजबूर हुए है. बलकौर सिंह ने कहा कि उनका बेटा विश्व प्रसिद्ध सेलिब्रिटी था, उसकी मौत को लेकर विश्वभर में रोष है.
सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने लगाए ये आरोप
पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि सरकार हमारी बातें नहीं सुन रही है, अभी तक कुछ नहीं हुआ है, सिर्फ शूटर पकड़े गए है, गिरफ्तार लोगों को मारा जा रहा है और गवाहियां खत्म हो रही है. चालान भी पेश नहीं किया गया है. अगर किसी सियासी नेता का मर्डर होता तो सारे आरोपी अभी तक पकड़ लिए जाते, मेरे बेटे का कत्ल हुआ है तो सिर्फ शूटर पकड़े गए है. जिन्होंने साजिश की उन्हें नहीं पकड़ा गया है. बलकौर सिंह ने कहा कि जब तक विधानसभा चलेगी वो रोज ऐसे ही प्रदर्शन पर बैठने वाले है. 11 महीने बीत जाने के बाद भी मर्डर केस में चालान पेश क्यों नहीं किया गया है. उन्होंने कहा हम आजाद मुल्क में रह रहे है और फिर भी हमारे साथ क्या हो रहा है.
मुसेवाला के परिवार को धमकी
बलकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. उन्हें कहा जा रहा है कि 25 अप्रैल से पहले उन्हें मार दिया जाएगा. उन्होंने कहा जोधपुर से जो आरोपी जोधपुर से पकड़ा गया है उसे नाबालिग बताया जा रहा है, अगर वही नाबालिग आरोपी उन्हें गोली मार देगा तो सरकार क्या कर लेगी. सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए बलकौर सिद्धू ने कहा जिस दिन सरकार बदली उस दिन मेरा बेटा मुझसे छीन लिया गया. जबतक कांग्रेस थी मेरा बेटा सेफ था. इस सरकार ने मेरा सबकुछ छीन लिया है.
यह भी पढ़ें: Amritsar: एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने जब्त किए 2 लाख 48 हजार सिगरेट, तस्करी के लिए अपनाया ये तरीका