Punjab Assembly Budget Session News: पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) में बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और कांग्रेस (Congress) नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) के बच जमकर बहस हुई. अपने भाषण में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जी20 के साथ पंजाब दिखाने का एक अच्छा मौका है. सेंटर एशिया का जो रूट बंद है, इस पर काम हो, वाघा बॉर्डर (Wagah Border) के जरिए व्यापार खोलना जरूरी है. सेंटर एशिया के साथ बिजनेस करना जरूरी है. पंजाब के लोगों को विदेश जाने से रोकने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. कोले की ट्रेन के मुद्दे पर हमने मिलकर काम किया. आज हमको आरडीएफ के लिए मिल कर काम करने की जरूरत है.


उन्होंने कहा कि पंजाब की झांकी हटा दी गई, अगर कोई हमारे साथ वितकरा करता है, तो हम आपके साथ हैं. 80 के दशक में हमने आतंकवाद खत्म किया. आज आप फिर से केंद्र की फोर्स मांग रहे हैं, पर इसका खर्च जो आएगा, वो गलत है. यह कंपनी आगे और बढ़ेगी और पंजाब का नुकसान होगा. वारिस पंजाब दे के लोगों ने अगर नशे के खिलाफ लड़ाई है, तो हम साथ हैं पर अगर आप बात करेगे बंदूक की तो हम साथ नहीं हैं. आप पुलिस को अल्टीमेटम देते हैं और उसके बाद ग्रंथ साहिब को आगे लगाते हैं. हमने पुलिस की बात मान ली, पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब की रक्षा की. 


'पंजाब को ध्यान आईटी की और लेकर जाना होगा'


बाजवा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस थाने पर कब्जा हुआ और एसएसपी से कैसे सवाल किए जा रहे हैं. आज पंजाब को ध्यान आईटी की और लेकर जाना होगा, जिससे नौजवानों को जॉब दी जा सके. आज हालात को सुधारने की जरूरत है और कांग्रेस, अकाली दल, बीजेपी और बीएसपी को मिलकर और साथ लेकर चलने की जरूरत है. राघव चड्ढा कह रहे थे ईडी ऑफिस पर बीजेपी का झंडा लगा दे और कल को हम न कहे कि विजिलेंस पर आप का झंडा लगा दे.


बाजवा ने सीएम मान पर कसा तंज


इसके बाद सीएम मान ने कहा 'आप हमको मत कहें. इस पर बाजवा ने कहा कि आप तैयारी रखें, दिल्ली के बाद पंजाब की बारी है. इस दौरान बाजवा और सीएम मान में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तीखी बहस हुई. बाजवा ने कहा कि सर्रारी पर केस दर्ज क्यों नहीं हुआ? जिस पर सीए मान ने कहा कि आप सोनिया गांधी के पास 40 कांग्रेस की लिस्ट लेकर गए थे, कांग्रेस की बदनामी न हो पर पंजाब की बदनामी का ख्याल नहीं रखा. माइनिंग के मुद्दे पर बाजवा के बयान पर बोलते हुए सीएम मान ने कहा कि हम माइनिंग माफिया के मुद्दे पर बात करेंगे और उस में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम है. 


हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही हुई स्थगित


बहस के दौरान सीएम मान ने कहा, 'आप मेरे साथ आंख मिलाए' तो बाजवा ने कहा कि 'आंखें ही मिला रहा हूं'. बाजवा ने कहा कि आप सुखपाल खैरा की बात का जवाब दें, इस पर सीएम ने कहा कि इसकी बात का क्या जवाब देना. बाजवा ने पूछा कि क्या यह पाकिस्तान से है. सीएम मान ने कहा कि इसका क्या पता चलता है कि कभी कहां-कभी कहां. इस दौरान जबरदस्त हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.


ये भी पढ़ें- Amritsar: एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने जब्त किए 2 लाख 48 हजार सिगरेट, तस्करी के लिए अपनाया ये तरीका