Ludhiana Crime News: पंजाब के लुधियाना में मेहरबन क्षेत्र में गुरुवार रात एक निर्माण सामग्री बेचने वाले दुकान मालिक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सासराली गांव के रहने वाले 36 वर्षीय बलकार सिंह के रूप में हुई है. इतना ही नहीं मृतक बलकार सिंह के परिजनों ने मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का कहना है कि व्यापारी बलकार सिंह पर दिसंबर 2021 में भी हमला किया गया था, लेकिन पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई. शुक्रवार को, तीन डॉक्टरों के एक बोर्ड ने एक शव परीक्षण किया और पाया कि उसकी खोपड़ी टूट गई थी और उसके गले पर धारदार हथियार से गहरा घाव था. पुलिस ने कहा कि हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने का संदेह है.


कार में लगी जीपीएस से बेटे का पता लगाया
वहीं शुक्रवार को मृतक बलकार सिंह का तीन डॉक्टरों की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में सामने आया है कि बलकार सिंह की खोपड़ी टूटी हुई थी, गले पर धारदार हथियार से गहरा घाव पाया गया है. वहीं पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हैं. बलकार के पिता अजमेर सिंह ने बताया कि, "बेटा गुरुवार दोपहर करीब दो बजे घर से निकला था. शाम साढ़े चार बजे के बाद उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था. बलकार की कार में एक जीपीएस डिवाइस था और इसलिए वे रोड गांव में उसका पता लगा सके. जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें बेटे की कार मिली. बलकार कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ मृत पड़ा था."


Haryana-Punjab Weather: इस बार हरियाणा और पंजाब में जमकर हुई बारिश, इन 6 जिलों को अभी भी तरसा रहे बादल


पुलिस समय पर जागती तो, मेरा भाई जिंदा होता
मृतक के भाई सतविंदर सिंह ने बताया कि पिछले साल 8 दिसंबर 2021 को कुछ अज्ञात हमलावरों ने कक्का गांव के पास बलकार के साथ मारपीट के बाद 50 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिया था. इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि मेहरबन पुलिस को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने में छह महीने लग गए. इस मामले में एफआईआर 15 जून को दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस आरोपी का अबतक पता नहीं लगा पाई. सतविंदर ने दावा किया कि अगर पुलिस आरोपी का पता लगा लेती तो उसका भाई आज जिंदा होता क्योंकि वही आरोपी बलकार की हत्या कर सकते हैं. वहीं लुधियाना के एडीसीपी तुषार गुप्ता ने बताया कि, "हत्या का मामला दर्ज किया गया है. व्यक्तिगत रंजिश हत्या का कारण हो सकती है. मामले की जांच चल रही है."


Punjab: गोलियों से छलनी दिखी दीवारें, मूसेवाला के शूटर्स के एनकाउंटर वाली जगह का SIT ने किया दौरा