Punjab By-Election: पंजाब उपचुनाव में राजा वडिंग पर लगा ये आरोप, BJP ने कर दी बड़ी मांग, जानें- पूरा मामला
Punjab Bypoll 2024: बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में उनपर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
Punjab By-Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पंजाब इकाई ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में पंजाब बीजेपी ने आरोप लगाया कि वडिंग ने रविवार को गिद्दड़बाहा की एक मस्जिद में सभा की और इसमें शामिल लोगों से अपनी पत्नी अमृता के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया. अमृता गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.
नेताओं पर खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
पंजाब बीजेपी कार्यालय सचिव सुनील दत्त भारद्वाज ने दावा किया कि वडिंग ने सभा की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. पत्र में कहा गया है, 'इसलिए अनुरोध है कि धार्मिक संस्थान (दुरुपयोग की रोकथाम) अधिनियम, 1988 सहित अन्य कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और मुक्तसर साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कांग्रेस की वडिंग के साथ ही उक्त अपराध में शामिल अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की जाए.
वंडिग के सांसद चुने जाने से खाली हुई गिद्दड़बाहा सीट
गिद्दड़बाहा सीट कांग्रेस विधायक राजा वडिंग के लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. पंजाब में गिद्दड़बाहा के अलावा डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.
गिद्दड़बाहा सीट पर जुबानी जंग भी तेज
वहीं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के बीच लोकसभा चुनाव के समय शुरू हुई जुबानी जंग अब विधानसभा उपचुनाव में भी देखने को मिल रही है. रवनीत बिट्टू गिद्दड़बाहा से राजा वडिंग की पत्नी को पराजित कर लुधियाना की हार का बदला लेना चाह रहे हैं. इसलिए उन्होंने गिद्दड़बाहा में पूरी ताकत झोंकी है.
यह भी पढ़ें: फिरोजपुर में शादी की खुशियों पर लगा ग्रहण, हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन को लगी गोली