Jalandhar By-election 2023: 'जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीत जाएगी कांग्रेस', वोटिंग के बाद पूर्व मंत्री परगट सिंह ने किया दावा
Bypolls 2023: पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Punjab News: जालंधर लोकसभा उपचुनाव (Jalandhar By-election) के लिए मतदान बुधवार सुबह 8 बजे शुरू हो गया. इस दौरान कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह (Pargat Singh) ने वोट डालने के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिरोमणि अकाली दल के बीच हो रहे इस चतुष्कोणीय मुकाबले को कांग्रेस जीत जाएगी. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने जालंधर में कोई काम नहीं किया है.'
AAP उम्मीदवार सुशील रिंकू ने ड़ाला वोट
आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार सुशील रिंकू भी वोट ड़ालने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी के गद्दार कहे जाने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गद्दारी तो इन्होंने की. नौ सालों में नौ विधानसभा क्षेत्रों में काम कराने की बजाय सारा पैसा फिल्लौर विधानसभा में लगाया ताकि अपने बेटे विक्रमजीत चौधरी का राजनीतिक करियर मजबूत बना सके.
1972 पोलिंग बूथों पर वोटिंग जारी
जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा है. इस लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए 1972 पोलिंग बूथ बनाए गए है. निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता हैं, जिनमें 8,44,904 पुरुष और 7,76,855 महिलाएं और 41 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस सीट पर उपचुनाव में चार महिलाओं समेत कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना 13 मई को होगी. आपको बता दें कि कांग्रेस से जालंधर सांसद संतोख सिंह चौधरी का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जिसकी वजह से यहां उपचुनाव करवाया जा रहा है. इसकी मतगणना 13 मई को होने वाली है.पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने बताया कि जालंधर लोकसभा सीट पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण उपचुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. पंजाब सरकार ने जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर 10 मई के लिए सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: Jalandhar Bye-election 2023 Live: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, कांग्रेस नेता परगट सिंह ने किया जीत का दावा