Jalandhar By-election 2023 Highlights: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में करीब 54 फीसदी वोटिंग, बढ़ सकता है मतदान का आंकड़ा
Jalandhar By-election 2023 Highlights: जालंधर के मतदाता 1972 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए. यहां पढ़ें जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के अपडेट्स...
LIVE
Background
Jalandhar Bypoll 2023 Live Update: पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जालंधर लोकसभा सीट के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए बनाए गए बूथों पर सुरक्षा का भी सख्त पहरा है. यहां के वोटर्स 1972 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे. 16 लाख से ज्यादा मतदाता आज 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
जालंधर सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला है. चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक सुशील रिंकू को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले रिंकू कांग्रेस में थे और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने आप ज्वाइन कर लिया था. उसके बाद से जालंधर सीट पर सभी प्रमुख दलों के बीच मुकाबला कांटे का हो गया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. पिछले चार चुनावों से कांग्रेस पार्टी इस सीट पर लोकसभा चुनाव लगाता जीतती आई है.
बीजेपी ने पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदरबीर सिंह अटवाल को टिकट दिया है. अटवाल पहले अकाली दल में थे. शिरोमणि अकाली दल ने बंगा सीट से दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए टिकट दिया है. अकाली दल के प्रत्याशी को सहयोगी बसपा का भी समर्थन हासिल है. वहीं सिमरनजीत सिंह मान के गुट वाले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गुरजंट सिंह को इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है.
जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी सिबिन ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जिले में 70 कंपनियां तैनात की गई हैं. जालंधर सीट पर पहली बार वेब कास्टिंग होगी. 166 पोलिंग स्टेशनों के बाहर अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं. ईवीएम ले जाने वाले 703 वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग की जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं. बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी.
जालंधर उपचुनाव में करीब 54 फीसदी वोटिंग
जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बुधवार को करीब 54 फीसदी मतदान हुआ. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. जब सारा डेटा संकलित हो जाएगा तो सही आंकड़ा गुरुवार को पता चलेगा. जालंधर लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
शाम पांच बजे तक 50.27 फीसदी वोटिंग
जालंधर लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 50.27 फीसदी वोट पड़े. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), मुख्य विपक्षी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल( शिअद) और भारतीय जनता पार्टी के बीच दलित बहुल इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय है. विपक्षी दलों के नेताओं ने ‘आप’ पर कई बूथ पर बाहरी लोगों को तैनात कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने अपने चुनाव एजेंट के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि चुनाव प्रचार के लिए निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से आए ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता अब भी लगभग हर गांव और वार्ड में मौजूद हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है और रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अफसर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.” जालंधर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता हैं. इनमें से 8,44,904 पुरुष मतदाता, 7,76,855 महिला मतदाता और 41 ट्रांसजेंडर हैं. चुनाव मैदान में कुल 19 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें चार महिलाएं हैं. इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर बीजेपी में आए दलित सिख इंद्र इकबाल सिंह अटवाल मैदान में हैं. अटवाल पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरणजीत सिंह अटवाल भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है.
कंट्रोल रूम से नजर मतदान पर नजर रखते मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब राज्य कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान की कार्यवाही पर पैनी नजर रख रहे हैं. सभी 1972 मतदान केंद्रों में लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है और 3 या अधिक मतदान केंद्रों वाले 166 स्थानों पर भवन के बाहर एक अतिरिक्त कैमरा लगाया गया है.
Punjab Bypoll 2023 Live: करमजीत कौर चौधरी ने फिल्लौर में किया मतदान
कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने फिल्लौर में मतदान किया. इस दौरान उनके बेटे विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी समेत अन्य लोग भी साथ रहे.
जालंधर में 11 बजे तक 17.43 प्रतिशत मतदान
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में 11 बजे तक 17.43 प्रतिशत मतदान हुआ है.