Jalandhar By-election 2023 Highlights: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में करीब 54 फीसदी वोटिंग, बढ़ सकता है मतदान का आंकड़ा

Jalandhar By-election 2023 Highlights: जालंधर के मतदाता 1972 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए. यहां पढ़ें जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के अपडेट्स...

ABP Live Last Updated: 10 May 2023 10:39 PM
जालंधर उपचुनाव में करीब 54 फीसदी वोटिंग

जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बुधवार को करीब 54 फीसदी मतदान हुआ. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. जब सारा डेटा संकलित हो जाएगा तो सही आंकड़ा गुरुवार को पता चलेगा. जालंधर लोकसभा सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में 63.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

शाम पांच बजे तक 50.27 फीसदी वोटिंग

जालंधर लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 50.27 फीसदी वोट पड़े. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), मुख्य विपक्षी कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल( शिअद) और भारतीय जनता पार्टी के बीच दलित बहुल इस सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय है. विपक्षी दलों के नेताओं ने ‘आप’ पर कई बूथ पर बाहरी लोगों को तैनात कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. हालांकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने अपने चुनाव एजेंट के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र लिखा, जिसमें आरोप लगाया गया कि चुनाव प्रचार के लिए निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से आए  ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता अब भी लगभग हर गांव और वार्ड में मौजूद हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है और रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अफसर  द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.” जालंधर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता हैं. इनमें से 8,44,904 पुरुष मतदाता, 7,76,855 महिला मतदाता और 41 ट्रांसजेंडर हैं. चुनाव मैदान में कुल 19 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें चार महिलाएं हैं. इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर बीजेपी में आए दलित सिख इंद्र इकबाल सिंह अटवाल मैदान में हैं. अटवाल पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के पुत्र हैं. चरणजीत सिंह अटवाल भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है.

कंट्रोल रूम से नजर मतदान पर नजर रखते मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब राज्य कंट्रोल रूम के माध्यम से मतदान की कार्यवाही पर पैनी नजर रख रहे हैं. सभी 1972 मतदान केंद्रों में लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है और 3 या अधिक मतदान केंद्रों वाले 166 स्थानों पर भवन के बाहर एक अतिरिक्त कैमरा लगाया गया है.



Punjab Bypoll 2023 Live: करमजीत कौर चौधरी ने फिल्लौर में किया मतदान

कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी ने फिल्लौर में मतदान किया. इस दौरान उनके बेटे विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी समेत अन्य लोग भी साथ रहे.

जालंधर में 11 बजे तक 17.43 प्रतिशत मतदान

जालंधर लोकसभा उपचुनाव में 11 बजे तक 17.43 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

शाहकोट में AAP विधायक को बंधक बनाया

पंजाब के शाहकोट में वोटिंग के दौरान तनाव की खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस विधायक लाडी शेरेवालिया ने बाबा बकाला के विधायक की गाड़ी को घेर लिया और आरोप लगाया कि यहां धक्के से वोट डलवाई जा रही है. चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक वोटिंग के दिन बाहरी आदमी जालंधर में नहीं आ सकता. जिसके बाद विधायक टोंग को वहां कमरे में बंद कर दिया गया.

जालंधर लोकसभा उपचुनाव में किसने कहां डाला वोट?

  1. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने परिवार समेत जालंधर नार्थ में अपना वोट डाला.

  2. कांग्रेस की उम्मीदवार कुछ ही दे बाद करमजीत कौर फिल्लौर में अपना वोट डालेंगी.

  3. कांग्रेस नेता परगट सिंह ने अपना वोट जालंधर कैंट में डाला है.

  4. अकाली दल के उमीदवार डॉ सुखविंदर सिंह सुखी भी बूथ-बूथ जाकर वोटिंग का जायजा ले रहे हैं. हालांकि उनकी वोट यहां नहीं है. वो विधानसभा क्षेत्र बलाचौर से विधायक हैं.

सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जालंधर के सम्मानित मतदाता, आज शहीदों के अतुलनीय बलिदानों द्वारा प्राप्त वोटर कार्ड का उपयोग अपनी इच्छा से करें. उन लोगों को आगे लाएं जो ईमानदार हैं और लोगों के दर्द और पीड़ा को समझते हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और शिक्षा के मुद्दों की बात करते हैं.'





Jalandhar Bypoll 2023 LIVE: लोहियां में खराब हुई वोटिंग मशीन

लोहियां में बूथ नंबर-32 से वोटिंग मशीन खराब होने की सूचना मिल रही है. इसी कारण वहां मतदान 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ. हालांकि बाद भी मशीन काम करने लगी.

AAP प्रत्याशी सुशील ने परिवार संग डाला वोट

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने पूरे परिवार संग मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. 



कुछ ही देर में मतदान करने पहुंचेंगी कांग्रेस विधायक कर्मजीत चौधरी

जालंधर गुरुद्वारा और मंदिर में नतमस्तक होने के बाद कांग्रेस विधायक कर्मजीत चौधरी मतदान स्थल के लिए रवाना हो गई हैं. वे कुछ ही देर में अपना वोट डालेंगी.

Jalandhar Bypoll 2023 Live: बुुजुर्ग मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

लोकतंत्र का सम्मान सबकी जिम्मेदारी है. बुजुर्गों ने भी बड़ी भूमिका निभाई है. मतदान के बाद बुजुर्ग मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है.



Bypoll 2023 LIVE: '10 मई भगवंत गई'- प्रताव बाजवा

कांग्रेस नेता प्रताव सिंह बाजवा ने AAP के '10 मई भगवंत गई' नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि '10 मई भगवंत गई'. उन्होंने आगे कहा, '13 मई को जो बकरा मह-मह करता हुआ नजर ना आए तब बताना.' 

कांग्रेस नेता परगट सिंह ने किया जीत का दावा

मतदान के बाद पूर्व मंत्री परगट सिंह कहा, 'हम जीतेंगे. आम आदमी पार्टी ने जालंधर में कोई काम नहीं किया है.'

Jalandhar ByElection Live: कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह ने वोट डाला

कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है.





भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने किया मतदान

भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. 

प्रचंड बहुमत से आई AAP के लिए ये उपचुनाव काफी अहम

मार्च 2022 में प्रचंड बहुमत से पंजाब की सत्ता में आई ‘आप’ को तीन महीने बाद ही संगरूर लोकसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए उसके लिए यह चुनाव और अहम हो गया है.

Jalandhar ByElection Live: वोट डालने के लिए लगीं लंबी लाइनें

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जहां लोग मतदान के लिए अपनी बारी आने का लाइनों में लगकर इंतजार कर रहे हैं.





पैरामिलिट्री फोर्सेज की 70 कंपनियां तैनात

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोकल पुलिस स्टॉफ के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेज की भी 70 कंपनियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है.

Jalandhar by-election: कर्मजीत चौधरी परिवार का गढ़ है फिल्लौर

फिल्लौर विधानसभा सीट को कांग्रेस उम्मीदवार कर्मजीत कौर चौधरी परिवार का गढ़ माना जाता है. इस वक्त यहां से विधायक भी चौधरी के बेटे विक्रमजीत हैं. ऐसे में AAP के लिए ये सीट बड़ी चुनौती बन सकती है.


 

Jalandhar Bypoll: फिल्लौर सीट पर सभी की निगाहें

जालंधर लोकसभा सीट के अधीन कुल 9 विस सीटें हैं, जिनमें से 5 कांग्रेस और 4 पर AAP के विधायक हैं. इसमें सबसे खास तो ये है कि सबसे ज्यादा वोट फिल्लौर विधानसभा सीट पर हैं.

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है जो आज शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. 16 हजार से ज्यादा मतदाता आज 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतगणना 13 मई को होगी.

परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के तहत घोषितअवकाश

अवकाश परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के तहत घोषित किया गया है.  राज्य सरकार ने यहां एक बयान में कहा कि उसने एक अधिसूचना जारी कर निर्देश दिया है कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र का मतदाता राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्ड या निगमों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में काम करने वाला कर्मचारी संबंधित प्राधिकारी को अपना मतदाता पहचान पत्र पेश करके 10 मई को मतदान के विशेष अवकाश के लिए आवेदन कर सकता है.

जालंधर लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए अवकाश

पंजाब सरकार ने जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर 10 मई को वहां के सरकारी कार्यालयों, बोर्ड, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है.

निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता

निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,21,800 मतदाता हैं, जिनमें 8,44,904 पुरुष और 7,76,855 महिलाएं और 41 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इस सीट पर उपचुनाव में चार महिलाओं समेत कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना 13 मई को होगी.

संतोख सिंह चौधरी के निधन के चलते रिक्त हुई सीट

जालंधर लोकसभा (आरक्षित) सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के चलते रिक्त हुई है. इस साल जनवरी में जालंधर के फिल्लौर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

जालंधर में मतदान बुधवार सुबह आठ बजे शुरू होगा

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने मंगलवार को कहा कि जालंधर लोकसभा सीट पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण उपचुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. जालंधर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान बुधवार सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा.

बैकग्राउंड

Jalandhar Bypoll 2023 Live Update: पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जालंधर लोकसभा सीट के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए बनाए गए बूथों पर सुरक्षा का भी सख्त पहरा है. यहां के वोटर्स 1972 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे. 16 लाख से ज्यादा मतदाता आज 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 


जालंधर सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला है. चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक सुशील रिंकू को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले रिंकू कांग्रेस में थे और चुनाव से ठीक पहले उन्होंने आप ज्वाइन कर लिया था. उसके बाद से जालंधर सीट पर सभी प्रमुख दलों के बीच मुकाबला कांटे का हो गया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. पिछले चार चुनावों से कांग्रेस पार्टी इस सीट पर लोकसभा चुनाव लगाता जीतती आई है.


बीजेपी ने पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदरबीर सिंह अटवाल को टिकट दिया है. अटवाल पहले अकाली दल में थे. शिरोमणि अकाली दल ने बंगा सीट से दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुखी को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए टिकट दिया है. अकाली दल के प्रत्याशी को सहयोगी बसपा का भी समर्थन हासिल है. वहीं सिमरनजीत सिंह मान के गुट वाले  शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने गुरजंट सिंह को इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. 


जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी  सिबिन ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जिले में 70 कंपनियां तैनात की गई हैं. जालंधर सीट पर पहली बार वेब कास्टिंग होगी. 166 पोलिंग स्टेशनों के बाहर अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं. ईवीएम ले जाने वाले 703 वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग की जाएगी. हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं. बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.