Punjab Bye Election 2024: पंजाब के मुक्तसर में गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दरबार साहिब में मथा टेका. इस दौरान उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में राजा वडिंग ने मेरे लिए अरदास की थी कि मैं मंत्री बनूं और भगवान ने उनकी अरदास सुन ली, क्योंकि हारने के बाद भी बीजेपी ने मुझे मंत्री बना दिया है.


रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "राजा वडिंग एक बार सांसद चुने गए, तो मैं तीन बार सांसद रह चुका हुं. ऐसे में राजा वडिंग ने अपनी पत्नी को टिकट दिलाकर कौन सी जीत हासिल कर ली है. जब आपको पार्टी अध्यक्ष का पद मिला है, तो इससे ऊपर कौन सा पद है, लेकिन फिर भी आप सब कुछ अपने परिवार में ही चाहते हैं. आप सिर्फ अपना पेट भरने में लगे हुए हैं. किसी और कांग्रेस कार्यकर्ता को भी मौका दे दो." बता दें अमृता वडिंग गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.


उन्होंने कहा, "कांग्रेस हाई कमान में भी यही हाल है, इसीलिए मैंने कांग्रेस छोड़ी थी. राहुल गांधी ने पद छोड़ा तो प्रियंका गांधी को ले आए. सोनिया गांधी बैठीं फिर जमाई राजा बैठे. यहां परिवारवाद तो ऊपर से ही चला आ रहा है. ये लोग पार्टी कार्यकर्ता के बारे में नहीं सोचते हैं. कार्यकर्ता सिर्फ पोस्टर लगाते रह जाते हैं उनको कभी मौका ही नहीं मिलता है."


राजा वडिंग ने किया करोड़ों का घोटाला- बिट्टू
बिट्टू ने कहा, "राजा वडिंग ने पंजाब में ट्रांसपोर्ट मंत्री रहते हुए बसों का घोटाला किया है. उन्होंने नई सरकारी बसें खरीदी और राजस्थान से बॉडी लगवाई. राजस्थान कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी के साथ मिलकर वडिंग ने करोड़ों का घोटाला किया गया है. समय आने दो सब जांच होगी." इस दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने किसानों से कहा, किसान भोले-भाले हैं पर उनको किसान लीडर खराब करते हैं.


उन्होंने कहा, "हम किसान यूनियन के बड़े लीडरों की आमदनी और जायदाद की जांच कराएंगे. किसान लीडरों के बड़े-बड़े काम चलते हैं सबकी जांच कराई जाएगी." उन्होंने दावा किया कि "2027 के चुनाव में बीजेपी पंजाब में सरकार बनाएगी. जबकि 2047 तक बीजेपी देश में रहेगी. हम कहीं भी जाने वाले नहीं हैं. पंजाब के लिए काम करेंगे फिर वोट मांगेंगे. पंजाब में कानून और शांति बीजेपी की सरकार आने के बाद ही होगी."