Punjab Bypoll 2023: जालंधर उपचुनाव में कौन होगा AAP का उम्मीदवार? पार्टी ने कर दिया नाम का ऐलान
Jalandhar By Election 2023: अटकलों को विराम देते हुए AAP ने जालंधर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस छोड़कर आप में आए पूर्व विधायक पर पार्टी ने बड़ा दांव लगाया है.
![Punjab Bypoll 2023: जालंधर उपचुनाव में कौन होगा AAP का उम्मीदवार? पार्टी ने कर दिया नाम का ऐलान Punjab Bypoll 2023 AAP names Sushil Kumar Rinku as its candidate for Jalandhar Lok Sabha bypoll Punjab Bypoll 2023: जालंधर उपचुनाव में कौन होगा AAP का उम्मीदवार? पार्टी ने कर दिया नाम का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/3e1a8fbef0be56135eb90e5cd25c95e61680770144912623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Jalandhar Bypoll) के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. आप ने बागी तेवरों के कारण पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) से निकाले गए जालंधर पश्चिम के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) को टिकट देते हुए बड़ा दांव चला है. 24 घंटे पहले ही वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
करमजीत कौर से होगा मुकाबला
पंजाब में लोकसभा की 13 सीट हैं, जिनमें से 7 कांग्रेस के पास हैं. जबकि बीजेपी और शिअद के खाते में 2-2 सीटे हैं. शिअद (अमृतसर) के पास एक सीट है, जबकि जालंधर सीट रिक्त है. कांग्रेस ने इस सीट से संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी (Karamjit Kaur Chaudhary) को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये उपचुनाव जीतना आम आदमी पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वह पिछले साल संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हार गई थी. इस सीट से राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री भगवंत मान सांसद थे. उपचुनाव में संगरूर सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने जीत हासिल की थी. भगवंत मान (Bhagwant Mann) के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी.
अनुसूचित जाति समुदाय में अच्छी पकड़
जालंधर लोकसभा उपचुनाव सत्तारूढ़ AAP के एक बड़ी परीक्षा है. सीएम भगवंत मान द्वारा मीडिया में दिए गए एक बयान के अनुसार, जालंधर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने स्तर पर सर्वे कर लिया है. इस सर्वे के बाद ही पार्टी ने जालंधर वेस्ट से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू को पार्टी में शामिल करने और उन्हें टिकट देने का फैसला किया. पूर्व विधायक की जालंधर वेस्ट के अनुसूचित जाति समुदाय में अच्छी पकड़ है और संगरूर की तरह जालंधर में भी आम आदमी पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. वह आरक्षित सीट पर पूर्व विधायक सुशील रिंकू की एससी समुदाय में अच्छी पकड़ का फायदा उठाना चाहती है. शायद इसीलिए सुशील रिंकू के आप में शामिल होने के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें टिकट देने का ऐलान कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Waris Punjab De: भगोड़े अमृतपाल सिंह की अपील खारिज! जत्थेदार नहीं बुलाएंगे 'सरबत खालसा'?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)