Arvind Kejriwal On Jalandhar Bypoll: पंजाब (Punjab) के जालंधर लोकसभा सीट (Jalandhar Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी कमर कस ली है. बुधवार को पंजाब पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जालंधर उपचुनाव मजबूती से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम जालंधर लोकसभा उपचुनाव मजबूती से लड़ेंगे. पहले संसद में मालवा से आप का एक ही सांसद था. जिसकी आवाज पूरे पंजाब और देश में गूंजती थी.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब जालंधर से आप का उम्मीदवार जीतता है तो दोआबा से भी आवाज पूरे देश और पंजाब में गूंजेगी. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर केजरीवाल ने कहा कि उनका आप के परिवार में स्वागत है. पूरी उम्मीद है जालंधर के लोग हमें जिताएंगे. साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस के दिवगंत सांसद संतोख सिंह चौधरी की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार पंजाब में आम आदमी की सरकार आई है. एक टीचर का बेटा, जिसने बचपन में किसानी की, सीएम है, वो लोगों की परेशानियां समझते हैं.


कांग्रेस ने करमजीत कौर को दिया है टिकट


बता दें कि बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव होना है. वहीं मतगणना 13 मई को होगी. इसी साल जनवरी में 76 साल की उम्र में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन वजह से उपचुनाव होने जा रहा है. कांग्रेस ने जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को टिकट दिया है. आप ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.


कौन थे संतोख चौधरी?


संतोख चौधरी एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता मास्टर गुरबंत सिंह सात बार विधायक और पंजाब के पूर्व कृषि मंत्री भी रहे. संतोख चौधरी के बड़े भाई जगजीत सिंह चौधरी पांच बार विधायक और स्थानीय निकाय मंत्री रहे. उनके बेटे विक्रमजीत सिंह भी फिल्लौर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. संतोख चौधरी 2014 और 2019 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह तीन बार विधायक के साथ-साथ 1992 और 2002 में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे.


ये भी पढ़ें- Jalandhar Bypoll: पंजाब में पूर्व विधायक सुशील रिंकू AAP में शामिल, आज ही कांग्रेस ने पार्टी से किया था बर्खास्त