Jalandhar Bypoll 2023: प्रताप सिंह बाजवा का AAP पर हमला, कहा- '13 मई को बकरा मह-मह करता हुआ अगर...'
Bypoll 2023: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक बार फिर सीएम मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 13 मई को जब उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी तब भगवंत मान बकरे की तरह मह-मह करते ना निकले तो कहना
![Jalandhar Bypoll 2023: प्रताप सिंह बाजवा का AAP पर हमला, कहा- '13 मई को बकरा मह-मह करता हुआ अगर...' Punjab Bypoll 2023: Pratap Singh Bajwa attack on AAP, said- 'on May 13 the goat will be seen doing mah-mah' Jalandhar Bypoll 2023: प्रताप सिंह बाजवा का AAP पर हमला, कहा- '13 मई को बकरा मह-मह करता हुआ अगर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/2c00b149494a3eadf25133d2da247ad01683694057386743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है. मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आम आदमी पार्टी द्वारा नारा दिया जा रहा है कि '10 मई कांग्रेस गई', इसपर बाजवा ने पलटवार करते हुए कहा कि '10 मई को कांग्रेस आई और भगवंत मान गए'. उन्होंने आगे कहा, '13 मई को जब उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी तब भगवंत मान बकरे की तरह मैं-मैं करते ना निकले तो हमें कहना.'
‘भगवंत मान का नया-नया ब्याह...'
जब कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से सवाल किया गया कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के माता-पिता लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी सून नहीं रही है. इस पर बाजवा ने कहा, 'केजरीवाल अपने शीशमहल पर गौर कर रहे हैं. भगवंत मान अपने परिवार पर गौर कर रहे हैं. उनका नया-नया ब्याह है. वो उसपर पूरी गौर कर रहे हैं और किसी बात पर नहीं.'
मूसेवाला हत्याकांड को लेकर घिरे मान
सीएम मान को एक बार फिर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर घेरा जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी मूसेवाला हत्याकांड को लेकर सीएम मान पर बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि सीएम मान सिद्धू मामले को बंद करने की कोशिश कर रहे है. भविष्य में पंजाब में अकाली दल और बसपा के गठबंधन की सरकार आई तो सीएम भगवंत मान के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
पूर्व कांग्रेस मंत्री ने किया जीत का दावा
वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह ने भी भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी ने जालंधर में कोई काम नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के बीच हो रहे इस चतुष्कोणीय मुकाबले को कांग्रेस की जीत होगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सुखबीर सिंह बादल का बड़ा एलान- 'सरकार आई तो सीएम मान के खिलाफ...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)