Jalandhar Bypoll 2023: जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. इस दौरान अलग-अलग पोलिंग बूथों से बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. शाहकोट में कांग्रेस विधायक लाडी शेरेवालिया द्वारा बाबा बकाला के विधायक की गाड़ी को घेरने का मामला सामने आया. वहीं लोहिया में वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से वोटिंग रुक गई. इसके अलावा जालंधर सेंट्रल के बूथ नंबर 56, 57, 58, 59 पर एक व्यक्ति मोबाइल लेकर अंदर घुस गया.


AAP विधायक को बनाया बंधक 


शाहकोट में कांग्रेसी विधायक लाडी शेरेवालिया ने बाबा बकाला के विधायक दलवीर सिंह टोंग की गाड़ी को घेर लिया. उन्होंने कहा कि आप विधायक का यहां होना चुनाव आयोग के नियम का उल्लंघन है. बाबा बकाला विधायक जालंधर में क्या कर रहे हैं? वह जालंधर छोड़कर क्यों नहीं गए? चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, वोटिंग के दिन बाहरी आदमी जालंधर में नहीं आ सकता. इसके बाद वहां तनाव बढ़ गया और आप-कांग्रेस के नेता आपस में भीड़ गए. इसी दौरान टोंग विधायक को कमरे में बंद कर दिया गया. जब मौके पर पुलिस वहां पहुंची तो विधायक को बाहर निकाला और थाने ले गई.


पोलिंग बूथ में मोबाइल लेकर घुसा शख्स


जालंधर सेंट्रल के बूथ नंबर 56, 57, 58, 59 में एक व्यक्ति फोन लेकर अंदर घुस गया. जब घंटी बजी तो पंजाब पुलिस के एएसआई ने फटकार लगाते हुए व्यक्ति को बाहर भेजा. पंजाब पुलिस के एएसआई तारा सिंह ने कहा कोई व्यक्ति बूथ के अंदर अपना मोबाइल फोन ले गया था. जिसे उन्होंने बूथ से बाहर निकाल दिया. प्रशासन ने वोटिंग को लेकर पुख्ता प्रबंध किए हैं और किसी को भी अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं है.


लोहियां में वोटिंग मशीन हुई खराब


लोहियां में बूथ नंबर-32 में वोटिंग मशीन खराब होने के कारण वोटिंग प्रक्रिया थोड़ी देरी से शुरू हुई. जानकारी के अनुसार 10 मिनट तक मशीन खराब रहने के कारण बाद में चालू की गई. वहीं लद्देवाली क्षेत्र में बने पोलिंग स्टेशन के बूथ नंबर 149 के ऊपर मतदान शुरू होने से पहले ही मशीन खराब हो गई. जिसे काफी समय बीत जाने के बावजूद भी चालू नहीं किया जा सका. जिसकी वजह से कुछ वोटर तो लंबी कतार देखकर वापस लौट गए.


यह भी पढ़ें: Punjab News: मणिपुर में फंसे पंजाबी छात्रों को वापस लाने की शुरू हुई कवायद, सीएम मान ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर