पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे 1100 रुपये, CM भगवंत मान ने किया ऐलान
Punjab By-Election 2024: पंजाब की महिलाओं को जल्द ही हर महीने 1100 रुपये मिलेंगे. सीएम भगवंत मान ने उपचुनाव के प्रचार के दौरान ये ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ये वादा किया था.
Punjab Bypoll 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि उनका अगला लक्ष्य महिलाओं को हर महीने 1,100 रुपये उपलब्ध कराना है. भगवंत मान ने यह बात होशियारपुर जिले के चब्बेवाल निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल के लिए प्रचार के दौरान कही. चब्बेवाल में सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माताएं और बहनें केवल आम आदमी पार्टी की रैलियों में इसलिए आती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि आप सरकार उनकी जरूरतों का ख्याल रखती है.
सीएम मान ने आगे कहा कि उनका अगला लक्ष्य महिलाओं को हर महीने 1,100 रुपये उपलब्ध कराना है. आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आई तो हर महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इस साल मई में मान ने कहा था कि उनकी सरकार महिलाओं को 1,000 रुपये की जगह 1,100 रुपये देगी.
चब्बेवाल में रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने इशांक की तारीफ करते हुए कहा, "वह एक युवा उम्मीदवार हैं जो स्थानीय मुद्दों को समझते हैं. उन्होंने कहा इशांक को जिताइए और वह जो भी काम मेरे पास लेकर आएंगे, मैं उसे तुरंत मंजूरी दूंगा." इशांक AAP के होशियारपुर से सांसद राज कुमार चब्बेवाल के बेटे हैं.
सीएम ने कांग्रेस-शिअद पर बोला हमला
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) दोनों पर तीखा हमला बोला. कांग्रेस पर हमला करते हुए मान ने कहा कि वे सत्ता के लिए लड़ते हैं, जबकि हम आपके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हमने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई है और अच्छे स्कूल और अस्पताल बनवा रहे हैं.
उन्होंने कहा, "सड़कों पर होने वाली मौतों को कम करने के लिए हमने 'सड़क सुरक्षा बल' का गठन किया और उन्हें आधुनिक वाहन उपलब्ध कराए. परिणामस्वरूप, पिछले छह महीनों में मौतों में 45 प्रतिशत की कमी आई है. इसके अतिरिक्त हमने पिछले ढाई वर्षों में युवाओं को 45,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं."
‘हम लोगों की सेवा करने के लिए हैं’
सीएम ने कहा कि AAP सरकार पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की साफ नीयत के कारण ही दिल्ली और पंजाब में इतनी उपलब्धियां हासिल कर पाई हैं. इसलिए दिल्ली की तरह हमने यहां भी आम आदमी क्लीनिक और उत्कृष्ट विद्यालय खोले हैं. हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं. अकाली दल पर निशाना साधते हुए मान ने कहा कि जो लोग दावा करते थे कि वे 25 साल तक शासन करेंगे, वे अब चार सीटों- गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला-पर उपचुनाव लड़ने के लिए चार उम्मीदवार भी नहीं ढूंढ़ पाए हैं.
अकाली दल नहीं लड़ेगा उपचुनाव
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने गुरुवार को कहा था कि वह 13 नवंबर को चार सीटों के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी. यह घटनाक्रम तब हुआ जब शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को अकाल तख्त से कोई अस्थायी राहत नहीं मिल पाई. अकाल तख्त ने उन्हें 2007 से 2017 तक उनकी पार्टी और सरकार की ओर से की गई गलतियों के लिए 'तनखैया' (धार्मिक कदाचार) घोषित किया है. हालांकि, मान ने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने अकाली दल को उपचुनाव लड़ने से नहीं रोका है और यह प्रतिबंध केवल अकाली दल प्रमुख पर है.
मुख्यमंत्री ने कहा, "अकाली दल के सदस्य सुखबीर बादल को 'जरनैल' कह रहे हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कौन सी लड़ाई लड़ी है. उन्होंने केवल अराजकता फैलाई है, पंजाब और अकाली दल दोनों को नुकसान पहुंचाया है. अगर अकाली दल ने सुखबीर बादल के बिना चुनाव लड़ा होता, तो उन्हें और भी अधिक वोट मिलते.
यह भी पढ़ें: भगवंत मान ने की पंजाब आप संयोजक पद छोड़ने की पेशकश, जानें- क्या है इसकी वजह?